scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: होली के रंगों में पटाखों का तड़का, धूम-धड़ाके के साथ निकलेंगे अबीर-गुलाल 

रंगों का त्योहार है होली... अगर इस रंग में पटाखों का धूम धड़ाका भी शामिल हो जाए, तो होली का मजा डबल हो जाएगा. इस बार होली के बाजार में तरह-तरह के रंगीन पटाखे दिख रहे हैं. इनको जलाने से रंग निकलेंगे यानि आप खुद रंग में भीगे बिना दूर से रंगों का मजा ले सकेंगे. होली पार्टी के लिए खासतौर पर ये रंगों वाले पटाखे पसंद किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
बाजार में बिकने लगे होली वाले पटाखे.
बाजार में बिकने लगे होली वाले पटाखे.

होली के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. रंग में सराबोर होने के अलावा अगर आप रंगों को आसमान के उड़ता देखना चाहते हैं. अगर आप अपनी होली पार्टी को रंगीन बनाना चाहते हैं, तो 'होली पटाखे' आपके लिए ही हैं. हर साल पिचकारी और रंगों पर तो खूब प्रयोग होता है. मगर, इस बार होली और दिवाली दोनों का मजा लोगों को मिले, इसके लिए बाजार में 'Holi crackers' यानी होली के पटाखे उपलब्ध हैं.

मल्टीकलर शॉट्स और अनार से बनेगा रेनबो 

बाजार में Multimcolour Sky Shots मिल रहा है, जिसकी कीमत 2,500 रुपये है. इस पटाखे में माचिस लगाते ही तीन अलग अलग रंग आसमान में उड़ेंगे. वहीं, 7 Shot आपकी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगा. ये महज 1,000 रुपये में आपको मिलेगा. बिल्कुल दिवाली के पटाखे की तरह ये पटाखा आसमान में रंगों की बौछार करेगा. 

यहां देखिए वीडियो...

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: सरकार बदली, सियासत बदली... कभी कायम था बाहुबलियों का रसूख, अब टिकट मिलना मुश्किल

इसके अलावा अनार भी है, जिसे जलते ही रंगों की बौछार होने लगेगी. वहीं, 800 रुपए खर्च करने पर आप इस पटाखे को जला कर इंद्रधनुष यानी Rainbow का मजा भी ले सकते हैं. बाजार में ऐसे एक दो नहीं, ढेरों पटाखे हैं. इन्हें जलाने पर रंग निकलेंगे और आप बिना अपने ऊपर रंग गिराए होली का मजा ले पाएंगे. 

Advertisement

200 से लेकर 3000 रुपये तक है कीमत- दुकानदार  

दुकानदार अनस ने बताया कि पटाखों की कीमत 200 रुपये से 3000 रुपये तक है. रंग निकालने के लिए और काफी दूर तक रंगों की बौछार करने के लिए 6,000 रुपये का सिलेंडर भी है. साथ ही olympic torch और रंग निकालने वाला ग्लास भी बाजार में बिक रहा है. यानी जैसे पटाखे आप दिवाली में जलाते हैं, वैेसे ही होली में भी पटाखे जला पाएंगे, जिससे रंग निकलेंगे. दुकानदार कह रहे हैं कि इस बार लोग इनको खूब पसंद कर रहे हैं.

होली का मजा हो जाएगा डबल- स्थानीय युवा 

स्थानीय युवा शशांक ने कहा कि होली के त्योहार में पटाखे खरीदने में लोग रुचि ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि होली पर पार्टी भी होती है. ऐसे में बिना अपने कपड़ों पर रंग गिराए आप होली के रंगों का मजा ले सकते हैं. होली हो या दिवाली… इन त्योहारों का मकसद अपनों के चेहरे पर मुस्कान और खुशियां लाना होता है. ऐसे में अगर रंगों के त्योहार पर दिवाली के पटाखों का मजा लिया जा सके, तो यकीनन होली का मजा भी डबल हो जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement