यूपी उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को धुंआधार चुनाव प्रचार किया. उन्होंने मिर्जापुर की मझवां और अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला.
मझवां विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में आयोजित रैली में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने विकास के कोई काम नहीं किए, इन्होंने सिर्फ कारनामे किए हैं. इसीलिए उत्तर प्रदेश की माताएं-बहनें मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करती हैं कि ये पार्टियां कभी दोबारा सत्ता में वापस न आएं.
वहीं, कटेहरी विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार धर्मराज निषाद के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जनपद कटेहरी की जनता-जनार्दन अपने वोट की ताकत से डबल इंजन की सरकार को और मजबूत बनाने जा रही है. कटेहरी का जन-जन भाजपा-एनडीए के साथ है.
चुनावी रैली में सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा- समाजवादी पार्टी गुंडों की संरक्षक है. पार्टी के अध्यक्ष बेटी से जुर्म करने वालों की दलीलें दे रहे थे. जबकि, हम कहते हैं कि दुष्कर्मी की जगह केवल जहन्नुम में हो सकती है. ये लोग देवी-देवताओं और भारत के महापुरुषों को सम्मान नहीं देते. अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी ही समाजवादी पार्टी की वास्तविक विरासत है.
सीएम योगी ने अयोध्या का जिक्र करते हुए भी सपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने कार सेवकों पर गोली चलाई थी. इसलिए कहता हूं कि जो भगवान राम के प्रति श्रद्धावान नहीं, वो भले ही आपका मित्र, रिश्तेदार, सगा-संबंधी हो, उसको वैसे ही छोड़ देना चाहिए.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा- यह नया भारत है, पहले यह किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन फिर छोड़ता भी नहीं. कांग्रेस की सरकार के दौरान देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ. आतंकवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, लेकिन अब नरेंद्र मोदी की सरकार में देश मजबूत हो गया है.
गौरतलब है कि 18 नवंबर को प्रचार का अंतिम दिन है. 20 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान होगा. 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश की इन 9 विधानसभा सीटों के परिणाम आएंगे. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड में ताबड़तोड़ चुनाव-प्रचार करने के बाद आज उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर जनसभा की.
बता दें कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था मगर मिल्कीपुर (अयोध्या) विधानसभा क्षेत्र का मामला अदालत में विचाराधीन होने की वजह से वहां का चुनाव अभी नहीं आयोजित किया जा रहा है.