उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सोमवार को सीएम आवास पर जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया. इस बारे में सीएम ने सोशल मीडिया पर यामानाशी के गवर्नर के साथ तस्वीर साझा कर जानकारी दी है.
सोमवार को सीएम योगी ने लखनऊ में जापानी के यामानाशी प्रान्त के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया. इस मौके पर उन्हें जापान के साथ साइन किए MoU के बारे में जानकारी देते हुए जापान के प्रतिनिधिमंडल को जापानी भाषा बोल कर संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की प्रारंभिक टिप्पणी (ओपनिंग रिमार्क) जापानी भाषा में बोली. यामानाशी के गवर्नर कोटारो नागासाकी जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे.
इस बारे में सीएम योगी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी है. उन्होंने यामानाशी के गवर्नर के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, यामानाशी प्रान्त, जापान के गवर्नर और उनका प्रतिनिधिमंडल के साथ लखनऊ में मेरे आधिकारिक आवास पर कोटारो नागासाकी के साथ सार्थक बैठक और उपयोगी चर्चा हुई.
इन क्षेत्रों को मिलेगा बढ़ावा
इस दौरान औद्योगिक सहयोग, पर्यटन और व्यावसायिक शिक्षा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश और यामानाशी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. हमने उत्तर प्रदेश की अपार संभावनाओं और हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर चर्चा की, जो भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करते हैं. एक साथ मिलकर आर्थिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर तलाशने को उत्सुक हूं.