scorecardresearch
 

सीएम योगी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- UPPSC में व्यवस्थाएं हुई बेहतर

सीएम ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग के परिणाम प्राप्त करने में डेढ़ से दो साल लग जाते थे,अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर दिया है. 6 से 9 महीने के भीतर परिणाम देकर निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की है.

Advertisement
X

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. 

सीएम ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग के परिणाम प्राप्त करने में डेढ़ से दो साल लग जाते थे,अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर दिया है. 6 से 9 महीने के भीतर परिणाम देकर निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की है.

उन्होंने आगे कहा कि फरवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेंटर्स समिट का आयोजन किया गया था, जिसके माध्यम से राज्य को 38 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले. इससे एक करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. आज उत्तर प्रदेश देश के अंदर रोजगार सृजन के नए गंतव्य के रूप में उभर रहा है.

सीएम ने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में भारत ने लंबी छलांग लगाई है. आयुर्वेद हमेशा से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है योग प्राचीन काल से ही भारत की परंपरा से जुड़ा हुआ है. होम्योपैथी का प्रयोग गांवों में लोग किसी न किसी रूप में करते रहे हैं.

Advertisement

सीएम योगी ने कोविड महामारी के दौरान एक सहायता प्रणाली के रूप में आयुष काढ़ा द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य इस दिशा में शुरू किए गये कार्यों का परिणाम है कि राज्य मजबूती से आगे बढ़ रहा है, राज्य में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है ताकि आयुष के विभिन्न विषयों में डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जा सकें.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement