उत्तर प्रदेश के बांदा में नवरात्रि के मौके पर चेन स्नैचरों का गैंग मंदिरों में सक्रिय हो गया है. माता महेश्वरी देवी मंदिर से एक सीसीटीवी वायरल हुआ है. जहां महिला चेन स्नैचर एक अन्य महिला के गले से सोने की चेन काटती नजर आ रही है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है.
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि मंदिर में काफी भीड़ है. भक्त माता के दर्शन के लिए खड़े हैं. इसी दौरान महिला चेन स्नैचर धक्का मारती हुई आगे बढ़ती है और किसी चीज से महिला के गले से चेन काटकर फरार हो जाती है. यह घटना शहर के प्रसिद्ध देवी महेश्वरी माता मंदिर में हुई. मंदिर कमेटी ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
मंदिर में महिला के सोने की चेन हुई स्नैच
कमेटी के प्रेसिडेंट मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि एक महिला उमा अपनी बेटियों संग माता रानी की पूजा करने आई थी. भीड़ होने के चलते दर्शन में समय लग रहा था, इसी दौरान भीड़ में चेन स्नैचर घुसी और सोने की कीमती चेन लेकर रफूचक्कर हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस होने के बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इस घटना के बाद मंदिर कमेटी ने महिलाओं से अपील की है कि वो मंदिर में कीमती गहने और पर्स लेकर ना आएं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर SHO कोतवाली नगर अनूप दुबे ने बताया कि CCTV फुटेज मिला है, जिसके आधार पर चोर का पता लगाया जा रहा है, पकड़ में आने के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है. उसने कपड़े से अपना सिर ढका हुआ है. पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.