उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कोतवाली देहात थाना अंतर्गत उतरी इलाके में स्थित निजी मैरिज लॉन में एक उचक्के ने दूल्हे के भाई से लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. घटना 11 मई दिन सोमवार की रात की बताई जा रही है. जिसका एक सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरसअल, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में स्थित मैरिज लॉन में पीड़ित नीरज पाण्डेय अपने भाई की बारात लेकर पहुंचे थे.जहां अचानक आया एक उचक्का उनके हाथ से पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी.पीड़ित नीरज पाण्डेय ने प्रतापगंज चौकी में मामले शिकायत दर्ज कराई है.
नीरज ग्राम कुतुबपुर के रहने वाले हैं. वह अपने भाई की शादी में बारात लेकर उतरी इलाके में स्थित सूर्या मैरिज लॉन आए थे. द्वार पूजा के समय वह मैरिज लॉन के गेट पर खड़े थे. इसी दौरान एक उचक्के ने उनके हाथ से पैसों वाला बैग छीन लिया और प्रयागराज हाइवे की तरफ भाग गया. यह पूरी घटना मैरिज लॉन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
फिलहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.आपको बताते चले कि इससे पहले भी जनपद में इसी तरह की एक घटना हुई थी. कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएमओ के बेटे की शादी समारोह में चोरों ने कई लाख की ज्वैलरी और नगदी से भरा बैग मैरिज लॉन के भीतर से घुसकर चुरा लिया था. इन घटनाओं से स्पष्ट है कि क्षेत्र में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं और वे अब सीधा शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों को अपना निशाना बना रहे हैं.