scorecardresearch
 

UP: दुष्कर्म आरोपी पर गांव लौटते ही गोलियों की बौछार, लड़की पक्ष पर फायरिंग का आरोप

बांदा के तिंदवारी क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अर्जुन को गोली मारी गई. आरोपी कोर्ट की तारीख के लिए गांव लौटा था. घायल अर्जुन ने लड़की पक्ष पर हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

Advertisement
X
आरोपी पर फायरिंग.
आरोपी पर फायरिंग.

यूपी के बांदा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी अर्जुन को अचानक गोली मार दी गई. घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव में रविवार की सुबह उस समय हुई जब अर्जुन खेत की ओर शौच के लिए निकला था. घायल को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. अर्जुन के सीने और हाथ में दो गोलियां लगी हैं.

Advertisement

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. आरोपी अर्जुन के परिजनों ने लड़की पक्ष के लोगों पर अवैध कट्टे से गोली चलाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में लड़की पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बांदा में बकरीद से पहले हैरान कर देने वाली चोरी, लग्जरी कार में दो बकरे लेकर चंपत हुए चोर

पुलिस के अनुसार, अर्जुन पर पिछले साल गांव की ही नाबालिग एक लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगा था. गिरफ्तारी के बाद वह जेल भेजा गया था और 2 अप्रैल 2025 को एक साल बाद जमानत पर रिहा हुआ था. रिहा होने के बाद वह दिल्ली में मजदूरी करने चला गया था, लेकिन कोर्ट की पेशी के लिए बीते दिनों गांव लौटा था. गांव लौटने के कुछ ही समय बाद उस पर फायरिंग की गई.

Advertisement

घटना के बाद अर्जुन के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि यह हमला रंजिशन हुआ है और लड़की पक्ष के लोग ही इसके पीछे हैं.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया, तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी. तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जांच में सामने आया कि युवक दुष्कर्म मामले में हाल ही में जेल से छूटकर आया है. उसने वादी पक्ष पर हमला करने का आरोप लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और नामजद लोगों से पूछताछ जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement