उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार सुबह पेड़ से फंदे पर एक महिला और युवक का शव लटके मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने जांच के दौरान शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और दोनों शादी भी करना चाह रहे थे. लेकिन समाज के लोग इसका विरोध करते थे. ऐसे में दोनों ने अपनी जान दे दी.
पुलिस ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के ककोड थाना क्षेत्र के गांव बीघेपुर में एक महिला सपना जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है और युवक मनीष जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास थी. महिला शादीशुदा थी लेकिन उसकी पति से बन नहीं रही थी. जिसके कारण पति लगभग पिछले डेढ़ साल से महिला से अलग रह रहा था. इसी दौरान गांव के ही युवक मनीष के महिला से प्रेम संबंध हो गए.
जिसके बाद दोनों अक्सर गांव में साथ देखे जाने लगे थे और पति-पत्नी की तरह जीवन बिताना चाहते थे लेकिन समाज के डर से वह शादी नहीं कर पा रहे थे. इसी बीच मंगलवार सुबह दोनों बीघेपुर गांव में खेत पर पहुंचे और वहां स्थित आम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर दोनों लटक गए. जब वहां आस पास के लोग खेत पर काम करने आये तो दोनों के शव लटके देखा. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: नाबालिग से रेप और हत्या के आरोपी विशाल गवली ने जेल में किया सुसाइड, टॉयलेट में तौलिए से लगाई फांसी
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पेड़ से उतारा. पुलिस ने जांच किया तो पता चला दोनों शव पड़ोस में रहने वाले महिला पुरुष के हैं. महिला का नाम सपना था और वह अपने पति से अलग रहती थी. उसके पांच बच्चे भी हैं. इसी तरह युवक के बारे में जब शिनाख्त करायी गई तो पता चला कि युवक का नाम मनीष था. उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी. वह नोएडा में किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था.
इस दौरान जब मृतक युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि इसमें लिखा है कि दोनों शादी ना होने से परेशान थे, उन्हें डर था कि समाज उनके बारे में क्या सोचेगा? जिससे परेशान होकर दोनों आत्महत्या कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बुलंदशहर अपर पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद ने बताया कि ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव बीघेपुर में खाली खेत में आम के पेड़ के नीचे लटकती हालत में दो शव मिले. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है. मामला सुसाइड का प्रतीत होता है. एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)