scorecardresearch
 

आकाश आनंद की वापसी के बाद BSP ने बुलाई अहम बैठक, पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारियों की समीक्षा करेंगी मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को लखनऊ में यूपी और उत्तराखंड के पदाधिकारियों तथा जिला अध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक करेंगी. बैठक में पार्टी संगठन की जमीनी तैयारियों तथा पार्टी के जनाधार को बढ़ाने आदि के लिए दिए गए कामों की समीक्षा की जाएगी और आगे लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे.

Advertisement
X
बीएसपी प्रमुख मायावती (पीटीआई)
बीएसपी प्रमुख मायावती (पीटीआई)

बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार 16 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय पर एक बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिम्मेदारी के कार्यों की समीक्षा होगी और आगे के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. ये बैठक बुधवार सुबह 11 बजे शुरू होगी.

Advertisement

बीएसपी के ओर से जारी एक पत्र में बताया गया है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती बुधवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ पार्टी नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगी. बैठक में मायावती पार्टी संगठन की जमीनी तैयारियों तथा पार्टी के जनाधार को बढ़ाने आदि के लिए दिए गए कामों की समीक्षा करेंगी और आगे लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे.

पत्र के अनुसार, मॉल एवेन्यू स्थित बसपा के राज्य कार्यालय में होने वाली इस बैठक में दोनों राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारी और पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष शामिल होंगे. आकाश आनंद की वापसी के बाद ये बीएसपी की पहली बड़ी बैठक है. बताया जा रहा है कि बीएसपी सुप्रीमो कल बड़ा ऐलान कर सकती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement