यूपी के औरैया में एक भाई ने अपनी शादीशुदा बहन की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ा. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि पति को छोड़कर मायके में रह रही युवती किसी और के साथ चली गई थी. यही बात उसके भाई को नागवार गुजरी और उसने हत्या कर दी. उधर, कातिल बेटे को बचाने के लिए परिवार ने मर्डर को सुसाइड बताकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की भी कोशिश की.
हत्या की ये सनसनीखेज वारदात बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बड़े पुरवा की है. यहां जगजीवन ने अपनी बेटी पारुल की शादी साल 2019 में की थी. इसके वाद पति-पत्नी में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. कुछ महीने पहले युवती मायके आ गई. उसका भाई गौरव उससे बार-बार ससुराल जाने के लिए कहता था. मगर, वो तैयार न थी.
इसी कड़ी में गुरुवार को भाई-बहन में विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. हैरानी वाली बात ये है कि बेटे को बचाने के लिए परिवार ने पुलिस से कहा कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कर ली. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के गले पर निशान (इंजरी) देखा तो मामला गड़बड़ लगा.
इस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की गई तो गौरव ने हत्या की बात कुबूल कर ली. घटनास्थल पर पहुंचीं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि परिवार ने सूचना दी थी कि बेटी ने फांसी लगा ली है. मगर, मौके पर आकर देखा गया तो गले पर इंजरी दिखी. इससे मामला संदिग्ध लगा.
पूछताछ की गई तो सच सामने आ गया. पति से मनमुटाव होने के कारण पारुल किसी व्यक्ति के साथ चली गई थी. जब वापस आई तो भाई ने समझाया कि अपने घर (ससुराल) चली जाओ. वो पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. इस बात को लेकर दोनों में वाद विवाद हुआ और गौरव ने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका का पति भी मौके पर पहुंचा. मामले में तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मृतका के पति सुनील कुमार ने बताया कि मेरा आपस में विवाद रहता था. कई बार साले से कहा कि अपने बहन को समझाओ. उसने समझाया भी लेकिन वो नहीं मानी. वो अपने मन का करती थी. जहां मन होता था जाती थी. बीते साल 20 अक्टूबर को घर से चली गई थी. उसने कहा था जिंदगी में कभी तुम्हारे पास नहीं आऊंगी. उसके बाद अपने घर गई और इसके 12वें दिन वहां से लापता हो गई.