scorecardresearch
 

साधु-संतों को लेकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर जाएंगे BJP सांसद बृजभूषण, परिजनों से करेंगे मुलाकात

यूपी के गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ऐलान किया है कि वो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) के परिजनों को सांत्वना देने राजस्थान उनके घर जाएंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि 18 दिसंबर को वह अपने समर्थकों और अयोध्या के साधु-संतों के साथ गोगामेड़ी के घर के लिए रवाना होंगे. 

Advertisement
X
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और बृजभूषण शरण सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और बृजभूषण शरण सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के बाद यूपी में भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस बीच गोंडा से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने ऐलान किया है कि वो गोगामेड़ी के परिजनों को सांत्वना देने राजस्थान उनके घर जाएंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि 18 दिसंबर को वह अपने समर्थकों और अयोध्या के साधु-संतों के साथ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के लिए रवाना होंगे.

बीजेपी सांसद ने गोगामेड़ी की हत्या को गहलोत सरकार की लापरवाही बताते हुए कहा कि जिस प्रकार से उनकी हत्या हुई है यह बहुत दुखद है. गोगामेड़ी हर समाज के लिए खड़े होते थे. बड़े कायराना अंदाज में मिलने के बहाने घर में घुसकर उनकी हत्या की गई. मैं 18 दिसंबर को अयोध्या के साधु-संतों के साथ उनके घर जाऊंगा. 

बृज भूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि मैंने अपने लोगों से अपील की है कि हर जिले से दो गाड़ी ही मेरे साथ चलेंगी. क्योंकि हम जानते हैं कि एक अपील पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से भी लोग साथ चल देंगे. भारी भीड़ उमड़ पड़ेगी. 

बृजभूषण का गहलोत पर निशाना  

बीजेपी सांसद बृजभूषण ने कहा कि गोगामेड़ी की हत्या गहलोत सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही है. बार-बार कहने के बावजूद उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. सुरक्षा एजेंसियों तक ने इनपुट दे रखा था. जिसके लाखों समर्थक हों उसे खुफिया इनपुट के बाद भी सुरक्षा ना देना गहलोत सरकार की बड़ी नाकामी है, जिसका खामियाजा भोगना पड़ रहा है.  

Advertisement

बता दें, 5 दिसंबर को सुखदेव गोगामेडी की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल, गोली मारने वाले दोनों शूटर्स समेत तीन लोगों को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा शख्स वो है जिसने दोनों शूटर्स का भागने में साथ दिया. पांच दिन तक दोनों शूटर्स पुलिस को चकमा देते रहे.  

धीरज साहू के घर करोड़ों रुपये कैश मिलने पर बोले बृजभूषण

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर आईटी छापेमारी के दौरान अब तक मिले 300 करोड रुपये कैश को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- राहुल जी नारा लगाते थे चौकीदार चोर है. अब बगल में देखो धीरज साहू जी बैठे हैं. यही कांग्रेस के सांसद धीरज साहू राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी थे. एक सामान्य सांसद के पास से 300 करोड रुपये बरामद होना यह दर्शाता है कि कांग्रेस  व उनके लोग आज भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. 

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि धीरज साहू कई बार लोकसभा का चुनाव हार चुके हैं, फिर राज्यसभा के सदस्य बनाए गए. वो भी तीन बार. क्यों, वह इतने महत्वपूर्ण थे अब समझ आ गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement