scorecardresearch
 

मंडप सजा था, सेहरा बंधा था... ब्यूटी पार्लर से बाइक पर बैठ प्रेमी संग फुर्र हुई दुल्हन, दूल्हा हुआ बेहोश

मेरठ में एक दुल्हन शादी से कुछ घंटे पहले मेकअप कराने के लिए ब्यूटी पार्लर गई. जैसे ही मेकअप पूरा हुआ, वह बाहर खड़ी बाइक पर बैठे अपने प्रेमी के साथ भाग निकली. लड़की वालों ने दूल्हे को बताया कि ब्यूटी पार्लर से लौटते वक्त दुल्हन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. यह सुनते ही दूल्हा बेहोश हो गया.

Advertisement
X
मेरठ में दुल्हन शादी से पहले  प्रेमी के साथ भाग गई
मेरठ में दुल्हन शादी से पहले प्रेमी के साथ भाग गई

मंडप सज चुका था, शहनाइयों की धुन बज रही थी, मंगल गीत गाए जा रहे थे, दुल्हन के घरवाले बारात के स्वागत की तैयारियों में लगे थे तो उधर दूल्हा भी सेहरा सजाकर बारात निकालने की तैयारी में था. तभी लड़की वालों के एक फोन से दूल्हा सदमे में आ गया. उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. घरवालों ने जैसे-तैसे उसे संभाला. उसे बताया गया कि दुल्हन की ब्यूटी पार्लर से लौटते वक्त एक्सीडेंट में मौत हो गई है. लेकिन कुछ ही घंटों बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको चौंका दिया. दुल्हन की मौत नहीं हुई थी. वो तो  ब्यूटी पार्लर से सज-धज कर अपने प्रेमी संग बाइक पर बैठ कर भाग निकली.

Advertisement

यह कोई बॉलीवुड की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म नहीं, बल्कि हकीकत है. मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र में ऐसा हुआ है. सोमवार की शाम बारात आने वाली थी. युवती की शादी रोहटा क्षेत्र के एक युवक से तय हुई थी. दुल्हन शादी से कुछ घंटे पहले मेकअप कराने के लिए दौराला के एक ब्यूटी पार्लर गई थी.  जैसे ही मेकअप पूरा हुआ, दुल्हन वहीं बाहर खड़ी बाइक पर बैठे अपने प्रेमी के साथ भाग निकली. 

परेशान परिजनों ने दिया हादसे का बहाना

जब दुल्हन के परिवार वालों को पता चला कि लड़की भाग गई है, तो सबके होश उड़ गए. लड़की की तलाश पूरे गांव और आस-पास के इलाके में की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. परिवार वालों ने दूल्हा पक्ष को झूठ बोल दिया कि दुल्हन की पार्लर जाते वक्त सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये सुनकर दूल्हा फौरन गश खाकर गिर पड़ा. शादी की जगह अब शोक सभा जैसी स्थिति बन गई. लेकिन जब दूल्हा पक्ष के कुछ सदस्य सच्चाई जानने के लिए लड़की के घर पहुंचे, तो असली कहानी सामने आई.

Advertisement

थाने में दी तहरीर

दुल्हन के पिता ने इस घटना की शिकायत थाना दौराला में दी. तहरीर में लिखा है कि 'मैं ग्राम पाबरसा थाना दौराला मेरठ का निवासी हूं. मेरी बेटी 14 अप्रैल को शादी के लिए ब्यूटी पार्लर दौराला गई थी. वहां से वह एक युवक, जो जिला बागपत का निवासी है, और उसके साथी के साथ 3 बजे के करीब बाइक पर बैठकर फरार हो गई. ये दोनों व्यक्ति शराब और नशे के आदी हैं. मुझे डर है कि मेरी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए'. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दुल्हन की तलाश में जुट गई है.

दुल्हन को तलाश कर रहे हैं : पुलिस 

थाना दौराला पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और युवती व दोनों युवकों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि दूल्हा पक्ष को लड़की की मौत की झूठी सूचना देने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो इसकी भी जांच की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement