उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कोबरा सांप ने युवक को काट लिया था, जिसके बाद युवक ने उस सांप को पकड़ लिया और सीधे अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल में उसने डॉक्टरों को बताया कि इसी सांप ने मुझे काटा है. सांप को देखते ही डॉक्टर्स के होश उड़ गए. फिलहाल, युवक का इलाज जारी है.
पूरा मामला मटौंध थाना क्षेत्र के आलमखोर गांव का है. जहां के रहने वाले योगेंद्र मंगलवार दोपहर खेत में पानी लगाने गए थे. तभी अचानक वहां उन्हें जहरीले सांप ने डस लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. ऐसे में योगेंद्र ने उस सांप को पकड़कर डिब्बे में भर लिया और उसे लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गया.
सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचा युवक
अस्पताल में डिब्बे में बंद सांप को जिसने भी देखा वह दंग रह गया. खुद डॉक्टर भी हैरान रह गए. हालांकि, डॉक्टरों ने फौरन युवक को भर्ती करके उसका इलाज शुरू किया. देर रात उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. फिलहाल, डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही युवक ठीक जाएगा.
वहीं, सांप लेकर अस्पताल पहुंचने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई. मामले में जिला अस्पताल के चिकिस्ता अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि एक योगेश नाम के युवक को लाया गया था, जिसे किसी जहरीले सांप ने काटा है. भर्ती करके उसका उपचार किया जा रहा है. वह अपने साथ सांप भी लाया था, जो काले रंग का है. उसको अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.