scorecardresearch
 

फास्टैग को लेकर बवाल, महिला ने टोलकर्मी को दे दनादन जड़े थप्पड़,  बाद में हुआ हिसाब बराबर Video  

मुरादाबाद से नोएडा जा रही एक कार दिल्ली-लखनऊ हाईवे के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंची. कार में दो महिलाएं और दो पुरुष थे. टोल प्लाजा की स्कैनिंग मशीन में फास्टैग ब्लैकलिस्टेड दिखा, टोल कर्मियों ने शुल्क के साथ जुर्माना देने को कहा. इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने पहले टोलकर्मी को थप्पड़ मार दिए. इसके बाद टोलकर्मियों ने भी महिला के साथ कार में सवार दो युवकों की पिटाई कर दी.

Advertisement
X
टोलप्लाजा पर जमकर मारपीट हुई
टोलप्लाजा पर जमकर मारपीट हुई

हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर एक हाईवोल्टेज ड्रामा उस समय देखने को मिला जब एक कार सवार महिला और टोलकर्मियों के बीच मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. फास्टैग को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने पहले टोल बूथ में घुसकर टोलकर्मी को जमकर थप्पड़ मार दिए. वहीं इसके बाद टोलकर्मियों ने भी महिला के साथ कार में सवार दो युवकों की पिटाई कर दी. पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement

घटना रविवार देर शाम की है. मुरादाबाद से नोएडा जा रही एक कार दिल्ली-लखनऊ हाईवे (एनएच-9) के पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंची. बताया जा रहा है कि कार में दो महिलाएं और दो पुरुष सवार थे. टोल प्लाजा की स्कैनिंग मशीन में फास्टैग ब्लैकलिस्टेड दिखा, जिस पर टोल कर्मियों ने टोल शुल्क के साथ जुर्माना देने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार महिला इस बात पर आगबबूला हो गई कि फास्टैग ब्लैकलिस्टेड क्यों है और उनसे जुर्माना क्यों मांगा जा रहा है.

महिला ने टोलकर्मी को जड़े थप्पड़, हाथ जोड़ता दिखा दूसरा कर्मचारी

गुस्से से भरी महिला टोल बूथ के केबिन में जा घुसी और वहां मौजूद टोलकर्मी पर हाथ उठा दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला लगातार टोलकर्मी को थप्पड़ मार रही है. वहीं पास में खड़ा दूसरा टोलकर्मी हाथ जोड़कर महिला को शांत करने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन महिला का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था.

Advertisement

बढ़ा हंगामा तो टोलकर्मी भी हुए हमलावर

महिला द्वारा टोलकर्मी के साथ की गई मारपीट के बाद टोल प्लाजा पर मौजूद अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. मामले ने तूल पकड़ लिया और टोलकर्मी भी हिंसक हो गए. दूसरी वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि टोलकर्मी कार में सवार दो युवकों को पीटते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात ये रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही और उन्होंने झगड़ा शांत कराने का कोई प्रयास नहीं किया.

टोल प्रबंधन ने दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद टोल प्रबंधन ने इस पूरे प्रकरण को लेकर पिलखुवा थाने में तहरीर दी है. टोल मैनेजर अवनीश की ओर से बताया गया कि मारपीट में टोलकर्मी को चोटें आई हैं और महिला समेत कार सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस ने दोनों वीडियो फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement