scorecardresearch
 

Varanasi: धरहरा मस्जिद में झाड़ू लगाते नजर आए BJP विधायक... नीलकंठ तिवारी का वीडियो वायरल

भाजपा विधायक नीलकंठ तिवारी का धरहरा मस्जिद में झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक समर्थकों के साथ नारेबाज़ी करते हुए मस्जिद परिसर में झाड़ू लगाते दिखे. बता दें कि यह मस्जिद ASI के अधीन है और इससे जुड़ा मामला कोर्ट में लंबित है.

Advertisement
X
समर्थकों के साथ की नारेबाजी.
समर्थकों के साथ की नारेबाजी.

वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नीलकंठ तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे ऐतिहासिक धरहरा मस्जिद परिसर में अपने समर्थकों के साथ झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. मस्जिद को लेकर पहले से विवाद है और कोर्ट में दो मामले लंबित हैं, ऐसे में यह घटना राजनीतिक बहस का कारण बन गई है.

क्या है मामला?

दरअसल, सोमवार सुबह का यह वीडियो है, जब विधायक नीलकंठ तिवारी अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला रहे थे. इस अभियान की शुरुआत उन्होंने पंचगंगा घाट और बिंदु माधव मंदिर क्षेत्र से की. इसके बाद वे सीधे धरहरा मस्जिद पहुंचे और वहां झाड़ू लगाने लगे. उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: हुक्का बार ले जाकर कोल्डड्रिंक में दी नशे की गोली और... वाराणसी में लड़की के साथ गैंगरेप

झाड़ू लगाने के दौरान योगी-मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद और नीलकंठ तिवारी जिंदाबाद जैसे नारे लगाए जा रहे थे. विधायक ने न केवल मस्जिद की सीढ़ियों बल्कि नमाज अदा किए जाने वाले स्थान पर भी झाड़ू लगाया.

देखें वीडियो...

धरहरा मस्जिद का इतिहास और विवाद

बता दें कि धरहरा मस्जिद का निर्माण वर्ष 1669 में मुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल में हुआ था. इसे 'आलमगीर मस्जिद' भी कहा जाता है. इतिहासकारों के अनुसार, यह मस्जिद बिंदु माधव मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी, जिसे राजा मानसिंह ने बनवाया था. इस जगह को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां पूर्व में मंदिर था और अब वे इसकी पुनः स्थापना की मांग कर रहे हैं. दो मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं. वर्ष 1932 में मस्जिद को ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) के संरक्षण में दे दिया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement