scorecardresearch
 

झांसी में जन्मदिन पार्टी बना मातम, 15 वर्षीय लड़का डैम में डूबा, दूसरे दिन मिला शव

झांसी के पारिछा डैम में जन्मदिन पार्टी के दौरान नहाने गए 15 वर्षीय रिंकू की डूबने से मौत हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था, तभी हादसा हुआ. शुक्रवार को डूबे रिंकू का शव शनिवार को SDRF टीम ने डैम के दूसरे छोर से बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में जन्मदिन पार्टी के दौरान 15 वर्षीय किशोर की पारिछा डैम में डूबने से मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना शुक्रवार को हुई जब रिंकू, दिव्यांश भारत और चेतन नामक तीनों दोस्त जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए पारिछा डैम पहुंचे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त पार्टी के बाद नहाने के लिए डैम में उतरे थे. इसी दौरान रिंकू गहराई में चला गया और डूबने लगा. दोस्तों ने शोर मचाया और तत्काल स्थानीय लोगों व पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने रिंकू की तलाश शुरू की, लेकिन शुक्रवार को उसका कोई सुराग नहीं लग सका.

यह भी पढ़ें: झांसी: Vande Bharat Express में बीजेपी विधायक के साथियों ने यात्री को पीटा! सीट एक्सचेंज से किया था इनकार, जानिए क्या है आरोप

शनिवार दोपहर राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम झांसी पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया. कई घंटे की मशक्कत के बाद देर शाम को रिंकू का शव डैम के दूसरे छोर से बरामद किया गया. रिंकू की मौत से उसके परिवार और दोस्तों में गहरा शोक व्याप्त है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक रिंकू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सर्किल ऑफिसर मोथ अजय कुमार श्रोत्रिय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement