कानपुर में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. गर्मी का असर अब पक्षियों पर भी दिखने लगा है. मोतीझील के पास दीवारों के किनारे कई बगुले मृत मिले हैं. अनुमान है कि गर्मी की वजह से ही इनकी जान गई है. फिलहाल, इस घटना की जांच की जा रही है.
तेज धूप और उमस से हालात खराब
बीते बुधवार को तापमान मंगलवार की तुलना में थोड़ा कम रहा, लेकिन उमस ने हालात बिगाड़ दिए. सुपर हीटवेव के कारण तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं,मंगलवार को यह 44 डिग्री तक पहुंच गया था. जबकि, आज यानि गुरुवार की सुबह से ही तेज धूप पड़ रही है.
बारिश का इंतजार अभी दो दिन और
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है, इसलिए बारिश का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है. अब 14 से 15 जून के बीच हल्की बारिश की उम्मीद है. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं, जिससे तेज धूप से थोड़ी राहत मिलेगी. न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
मानसून आने में थोड़ा समय बाकी
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय के मुताबिक, अभी दो दिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, इसके बाद बदलते मौसम से कुछ राहत मिल सकती है. पश्चिमी यूपी में तेज हवाएं चलने की संभावना है. मानसून 20 से 25 जून के बीच राज्य में दस्तक दे सकता है.