उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में हो रही भारी बारिश ने आम लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. शहर से लेकर गांव तक हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. नजीबाबाद, किरतपुर और धामपुर जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है.
बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों, घरों और दुकानों के साथ-साथ स्कूल और बैंक तक जलमग्न हो चुके हैं. लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं और जरूरी सामान तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. बारिश ने नगर पालिका की तैयारियों की पोल खोल दी है. कई मोहल्लों और बाजारों में पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है. सड़कों पर पानी भर जाने से वे तालाब जैसी दिखाई दे रही हैं.
भारी बारिश के चलते जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चों को कमर तक पानी में चलना पड़ा. बच्चों ने अपने बैग सिर पर रखे और पानी को पार किया. यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में प्रशासन को लेकर नाराजगी बढ़ रही है. बैंकों की हालत भी खराब है. बारिश का पानी बैंक के अंदर तक घुस गया है. कर्मचारी पानी में बैठकर अपना काम कर रहे हैं. इन तस्वीरों ने जिले की बुनियादी सुविधाओं की स्थिति को उजागर कर दिया है.
सड़कों पर पानी भरने से तालाब जैसी स्थिति
ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं. प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या हर साल की तरह इस बार भी उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया जाएगा.