उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक छात्रा ने हाइट कम होने के चलते आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि हाइट कम होने की वजह से उसकी सेना और पुलिस में नौकरी नहीं लग रही थी. जिसकी वजह से वह डिप्रेशन का भी शिकार हो गई थी. पूरा मामला रेहड़ थाना क्षेत्र के हरकिशनपुर की है.
घर पर नहीं थे माता-पिता
पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय अंशिका ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब यह घटना हुई तो अंशिका के परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे. आंशिका के आत्महत्या की खबर बिजली मीटर के कर्मचारी के घर आने पर पड़ोसियों को पता चली. जिसके बाद पड़ोसियों ने फोन पर इसकी सूचना माता-पिता को दी. वहीं, सूचना मिलते ही परिजन घर की ओर दौड़े और उन्होंने अंशिका को फंदे पर लटका देखा तो मातम छा गया.
यह भी पढ़ें: सांवले रंग के तानों से परेशान नवविवाहिता ने की आत्महत्या... 3 महीने पहले हुई थी शादी
चयन नहीं होने से डिप्रेशन में थी लड़की
पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद पुलिस ने छात्रा के पिता से भी बात की. लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की लंबाई 4 फुट 8 इंच थी. उसने पुलिस और सेना में भर्ती होने के लिए कई प्रयास किया था लेकिन लंबाई कम होने की वजह से उसका चयन नहीं हो पा रहा था.
जिसके कारण वह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी और उसने डिप्रेशन में आकर फांसी लगा ली. अंशिका वर्तमान में बीएससी की छात्रा थी. परिजनों का कहना है कि अंशिका पढ़ाई में काफी तेज थी.