उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले (Bijnor) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां सचिन नाम का एक कंपाउंडर अपने ही डॉक्टर डॉ. आनंद गहलोत के घर में बुर्का पहनकर घुस गया. सचिन के साथ गौतम वैद्य नाम का युवक भी था. सचिन ने चाकू दिखाकर डॉक्टर को डराया-धमकाया और 25 हजार रुपये व मोबाइल ले लिया. इसके बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना 5 अप्रैल 2024 की है. लूट की घटना के बाद डॉक्टर आनंद के परिजनों ने नगीना पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से 2 बाइक, एक चाकू और 10,350 रुपये बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें: झारखंड: घर में घुसकर मारी थी युवक को गोली, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब पूछताछ की तो कंपाउंडर सचिन कुमार ने बताया कि मैं करीब 9 साल से डॉ. आनंद गहलोत के पास काम कर रहा हूं. उनके घर का पूरा काम देखता हूं. डॉक्टर की कितनी फीस होती है, इससे उनकी कितनी कमाई, इसकी मुझे पूरी जानकारी थी. मेरा अनुमान था कि डॉक्टर साहब के पास करीब 50-60 लाख के करीब रुपये होंगे.
इसी को लेकर चार अप्रैल को बुर्का पहना और अपने साथी के साथ मिलकर बाइक से पहुंचा, लेकिन डॉ. अक्षय गहलोत के कारण मकसद पूरा नहीं हो सका. इसके बाद 5 अप्रैल को फिर से बिना नंबर प्लेट की बाइक से पहुंचा और डॉ आनंद गहलोत के घर में घुसकर चाकू के बल पर उनसे करीब 16500 रुपये कैश लूट लिया. अपनी पहचान छिपाने के लिए डॉ. आनंद गहलोत के घर से सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल लिया था. पुलिस ने सचिन कुमार पुत्र टेकचंद के साथ ही गौतम वैद्य पुत्र राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.