scorecardresearch
 

यूपी STF की बड़ी कार्रवाई, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा पेपर लीक मामले में दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा का पेपर लीक करने वाले दो आरोपियों रजनीश कुमार और धर्मेंद्र सेठ को गिरफ्तार किया है. 11 जनवरी को आयोजित परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे इसे रद्द कर दिया गया था.

Advertisement
X
रजनीश कुमार और धर्मेंद्र सेठ.
रजनीश कुमार और धर्मेंद्र सेठ.

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समीक्षा अधिकारी (Review Officer) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम रजनीश कुमार और धर्मेंद्र सेठ हैं.

दरअसल, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 11 जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- RO/ARO Exam Cancelled: सीएम योगी ने RO/ARO परीक्षा रद्द की, आजतक की खबर का असर

वहीं, कार्मिक विभाग ने बीते 11 फरवरी 2024 को हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में शिकायतों को लेकर समीक्षा शुरू की थी. शासन ने अभ्यर्थियों से 27 फरवरी तक पेपर संबंधी आपत्तियों को सबूत के साथ मांगे थे. RO/Aro भर्ती पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन कर रहे उम्मीदवारों का कहना था कि उनके पास सारे सबूत हैं और उनकी मांग है कि परीक्षा निरस्त कर देनी चाहिए.

Advertisement

आजतक की खबर का बड़ा असर

बता दें कि आजतक ने पुलिस भर्ती के बाद सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का भी मुद्दा उठाया था. 10तक में दिखाई थी पेपर लीक के पूरे सबूत के साथ खबर परीक्षा की शुचिता पर सवाल किए गए थे. इसके बाद सीएम योगी ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा निरस्त कर युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement