उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिसके तहत एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को आगरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम अन्जू उर्फ पवन कुमार है, जो मथुरा के पुरा मगोरा का रहने वाला है.
पुलिस ने अन्जू के पास से 700 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 70 लाख रुपये है. इसके अलावा पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी अन्जू के पास से बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: जम्मू में ड्रग्स तस्करों पर कसेगी नकेल! ADGP ने की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अन्जू ने बताया कि वह 2018 से यह काम कर रहा है और इससे पहले भी वह दो-तीन बार मथुरा से जेल जा चुका है. अन्जू ने यह भी बताया कि वह स्मैक लकी, निवासी कासगंज से लेकर आया था, जिसे वह बेचने जा रहा था।
पुलिस ने अन्जू के खिलाफ थाना सैया कमिश्नरेट आगरा में मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि अन्जू से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब राज्य से किसी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: 16 हजार लीटर शराब, 12 करोड़ के ड्रग्स और 10 करोड़ कैश जब्त... आचार संहिता के उल्लंघन में दिल्ली पुलिस का एक्शन
इससे पहले भी पुलिस अलग-अलग जिलों से कई तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ से एक तस्कर को गिरफ्तार किया था.