scorecardresearch
 

'कोरोना में सास घर आई और मेरा बेटा बर्बाद हो गया...', आजतक से बोले AI इंजीनियर अतुल के पिता

अतुल सुभाष मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. वहीं, इसी बीच अतुल के पिता ने 'आज तक' से बताया है कि कैसे और कब विवाद शुरू हुआ?

Advertisement
X
अतुल सुभाष अपने माता-पिता व भाई के साथ
अतुल सुभाष अपने माता-पिता व भाई के साथ

अतुल सुभाष मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मामले में बेंगलुरु पुलिस जांच कर रही है. जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस जौनपुर भी पहुंच गई है. अतुल के ससुराल में ताले लगे हैं, जबकि सास रात में ही घर छोड़कर निकल चुकी है. इस पूरे मामले को लेकर 'आज तक' से अतुल सुभाष के पिता ने बात की. आइए जानते हैं कि उन्होंने इस पूरे मामले पर क्या कहा?

2020 में पोते का हुआ जन्म

अतुल सुभाष (Bengaluru Atul Subhash Suicide Case)  के पिता ने कहा कि बेटे की अप्रैल 2019 में शादी हुई. इसके बाद बेटे के साथ बहू बिहार आई. जबकि 2 दिनों बाद चली गई. इसके बाद उसने बेटे से कहां कि हनीमून के लिए मॉरीशस जाना है. जिस पर बेटे ने कहा कि पापा यहां जा सकता हूं क्या? मैंने कहा कि हां जब बहू कि इच्छा है तो चले जाओ. जिसके बाद दोनों मॉरीशस गए. इसके बाद 2020 में पोते का जन्म हुआ.

यह भी पढ़ें: उस रात की आखिरी कहानी, जब सब खत्म होने वाला था... अतुल सुभाष के भाई ने बताया फोन पर क्या हुई थीं बातें

पोता छोटा था इसलिए मैंने अपनी पत्नी को भी बेंगलुरु भेज दिया था. 2021 में कोरोना के चलते जब देशभर में स्थिति खराब थी, तब भी बेटा वहीं था और उसकी मां भी थी. हालांकि, मां को डायबिटीज थी, तो उसने सास को भी बच्चे की देखभाल के लिए 2021 में बुला लिया. निकिता की मां यानि कि अतुल की सास के बेंगलुरु पहुंचते ही स्थितियां बिगड़ने लगी और विवाद शुरू हो गया.

Advertisement

सास द्वारा पैसे मांगने पर पैदा हुआ विवाद

कुछ दिनों बाद अतुल की सास ने उससे कहा कि हम लोगों को जौनपुर में एक घर लेना है इसलिए कुछ पैसे चाहिए. क्योंकि जौनपुर में उन लोगों का घर बहुत ही गंदी जगह है. जिसके बाद अतुल ने 18 लाख रुपये घर खरीदने के लिए सास को ऑनलाइन दे दिए. हालांकि, इसके बाद सास ने फिर अतुल से 20 लाख रुपये की मांग की तो अतुल ने मना कर दिया और कहा कि मैं अब पापा की अनुमति के बिना इतना पैसा नहीं दे पाऊंगा. 

इसके बाद सास ने कहा कि आपके पास पैसा तो है, फिर क्यों नहीं दे रहे हो. इस पर अतुल ने कहा कि हम लोग कुछ भी करने से पहले परिवार से पूछते हैं. इसके बाद अतुल के सास की अगले दिन जौनपुर की फ्लाइट थी, लेकिन उसने जौनपुर आने से मना कर दिया और कहा कि वह तीन दिन रुकेगी. इसके बाद उसकी सास ने तीन दिन में क्या किया पता नहीं? 

यह भी पढ़ें: पत्नी निकिता और बेटे को लेकर की भविष्यवाणी... जानिए क्या थीं अतुल सुभाष की 12 अंतिम इच्छाएं

बस यहीं से स्थितियां खराब होने लगी. इसके बाद तुरंत बहू और पोते को लेकर जौनपुर आ गई. अतुल के पिता ने दहेज प्रताड़ना को लेकर कहा कि बहू निकिता के परिवार ने दहेज के रूप में कोई पैसा नहीं दिया है. बेंगलुरु से जौनपुर आने पर ही अतुल के सास का नजरिया बदल गया और फिर जनवरी 2023 में उसने कोर्ट में केस फाइल किया. अतुल और निकिता में कोई झगड़ा नहीं था. लेकिन निकिता के मां की वजह से सबकुछ खराब हो गया. 

Advertisement

प्रताड़ना पर अतुल के पिता ने क्या कहा?

आजतक से बातचीत के दौरान अतुल के पिता ने प्रताड़ना पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बेटा जौनपुर जाता था तो आने पर कहता था कि जज नहीं बैठी है तो मैं आ रहा हूं. मेरे तीन वकील थे. अतुल ने प्रताड़ना को लेकर हमसे तो कुछ शेयर नहीं किया. लेकिन अचानक से सबकुछ कर  लिया. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि और कोई अतुल न बने इसलिए कानून में सुधार हो और भ्रष्ट जजों पर कार्रवाई हो. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement