scorecardresearch
 

'सास से पहले दो नहीं सिर्फ एक ही महिला को तो लेकर भागा था...', दामाद राहुल ने सुनाई अपनी पुरानी प्रेम कहानी

अलीगढ़ में सास दामाद के चर्चें कम होने का नाम ही नहीं ले रहे. अब होने वाले दामाद राहुल ने कहा कि अनीता से पहले वह केवल एक महिला को लेकर ही भागा था. यह बात गलत है कि वह अब तक तीन महिलाओं को लेकर भाग चुका है. उसने बताया कि अनीता देवी से पहले एक बार हरदोई की एक महिला थी. लेकिन तब पंचायत कर मामले को सुलझा दिया गया और वह उसके साथ नहीं रह पाई.

Advertisement
X
दामाद राहुल ने अपनी पुरानी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बात की
दामाद राहुल ने अपनी पुरानी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बात की

अपनी होने वाली सास के साथ भागे दामाद राहुल ने लौटकर अपनी पुरानी प्रेम कहानी पर भी खुलकर बात की. उसने बताया कि अपनी सास अनीता देवी से पहले वह दो नहीं सिर्फ एक महिला को लेकर भागा था. लेकिन तब पंचायत कर मामले को सुलझा दिया गया और वह उसके साथ नहीं रह पाई. अब सास से शादी करेगा या नहीं सवाल पर राहुल का कहना है कि देखा जाएगा. वो चाहेगी तो कर लेंगे.  

राहुल ने मीडिया से बातचीत कहा कि यह बात गलत है कि वह तीन महिलाओं को लेकर भाग चुका है. उसने बताया कि अनीता देवी से पहले एक बार हरदोई की एक महिला थी. जिसे लेकर वह भागा था. राहुल ने बताया कि अनीता के घर वाले उसे बहुत परेशान करते थे. अगर मैं अनीता के साथ नहीं जाता तो वह कुछ भी कर सकती थी. उसने मुझसे साथ चलने को कहा तो मैं चला गया. वैसे मैं अपनी शादी के लिए शेरवानी खरीदने निकला था. तभी अनीता का फोन आया और हम अलीगढ़ से दूर चले गए. 
  
अनीता का पति साथ रखने को अब भी तैयार 

अनीता देवी के पति जितेंद्र ने कहा कि मैं अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहता, क्योंकि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं. मैं चाहता हूं कि मेरा घर फिर से बस जाए. बच्चे मां के बिना बहुत परेशान हैं. मैं उन्हें अकेले संभाल रहा हूं, लेकिन हालात बहुत मुश्किल हैं. जितेंद्र ने एक बार फिर कहा कि उसकी पत्नी जाते समय उनके 3 लाख 50 हजार रुपये कैश, 5 लाख 50 हजार रुपये के जेवर और 1 लाख रुपये के सिक्के भी साथ ले गई थी. वह इन सभी चीजों की वापसी चाहते हैं. 

Advertisement

जितेंद्र ने राहुल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि यह लड़का पहले भी ऐसी घटनाएं कर चुका है. वह फोन पर महिलाओं को बहकाता है, मीठी-मीठी बातें करता है, और फिर उन्हें अपने पास बुलाकर उनके पैस व जेवर ले लेता है। बाद में उन महिलाओं को अकेला छोड़ देता है. 

दोनों ने वैसे गलत किया 

जितेंद्र ने कहा, मैं मानता हूं कि इन दोनों ने गलत किया है और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन फिर भी मैं अपनी पत्नी को एक मौका देना चाहता हूं. पहले मेरे परिवार के साथ बैठकर बात होगी, फिर तय किया जाएगा. मैं तलाक नहीं दूंगा क्योंकि मेरे बच्चों को मां की जरूरत है. 

साथ रहने को तैयार नहीं है अनीता 

अनीता देवी ने कहा कि वह अब और अपने पति जितेंद्र के साथ नहीं रह सकतीं, क्योंकि वह उन्हें सालों से मारते-पीटते आ रहे थे. पुलिस के सामने अनीता देवी ने साफ कहा कि उन पर जो आरोप लग रहे हैं कि वह पैसे लेकर भागी हैं वो सब झूठे हैं. उन्होंने कहा मैं सिर्फ 200 रुपये और अपना मोबाइल लेकर घर से निकली थी. एक कपड़ा भी ठीक से नहीं था. राहुल तो बस सहारा बना. अनीता देवी का कहना है कि उनके पति जितेंद्र उन्हें महीने भर में सिर्फ 1500 रुपये देते थे, और उसका भी रोज हिसाब लेते थे. कभी थोड़ा ज्यादा खर्च हो गया तो ताना, गाली और मारपीट तय थी. इतने साल शादी में काट दिए, मगर कभी प्यार नहीं मिला. सिर्फ अपमान, मार और ताने. रोते हुए अनीता कहती हैं, हर किसी की सहने की हद होती है, मेरी खत्म हो गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement