scorecardresearch
 

UP: रोडवेज बस से टकराई कार, 2 कव्वाली कलाकारों की मौत, 5 घायल

बरेली-पिलिभीत हाईवे पर मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में दो कव्वाली कलाकारों की मौत हो गई, जबकि कम से कम पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बरेली-पिलिभीत हाईवे पर मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में दो कव्वाली कलाकारों की मौत हो गई, जबकि कम से कम पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना नवाबगंज पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जब एक रोडवेज बस और एक कार आपस में टकरा गई. पुलिस के अनुसार, कार की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

नवाबगंज सर्किल अधिकारी हर्ष मोदी ने बताया, 'दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को कार से निकालकर नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बाद में बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया.'

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान क़व्वाल अरशद कमली और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के रूप में की गई है. ये सभी लोग गहुलिया (पिलिभीत) जा रहे थे, जब उनकी कार बस से टकरा गई.

कार में सात लोग सवार थे, अरशद कमली, उनके पिता शमीम बैग, उनके भाई बैजू मास्टर, वहीद बैग नियाज़ी और जावेद (जो कार चला रहे थे), तबला मास्टर शाह रुख, ढोलक मास्टर मोहम्मद अक़राम और पद मास्टर शोहरत अली.

पुलिस ने बताया कि सभी सातों कार सवार गंभीर रूप से घायल हुए. नवाबगंज CHC के डॉक्टरों ने शमीम बैग (60 वर्ष) और मोहम्मद अक़राम (45 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement