scorecardresearch
 

बरेली: जान बचाने के लिए बीजेपी MLC के घर में घुसा युवक, पीछे-पीछे आए हमलावरों ने नेता का घर घेरा, फिर...

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां जान बचाने के लिए एक व्यक्ति भाजपा एमएलसी महाराज सिंह के घर में घुस गया. हमलावर दूसरे समुदाय के थे, जिन्होंने विधायक के घर को घेरकर गाली-गलौज की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
बीजेपी एमएलसी के घर का सीसीटीवी (Photo: Screengrab)
बीजेपी एमएलसी के घर का सीसीटीवी (Photo: Screengrab)

बरेली के फरीदपुर कस्बे में कल सब्जी मंडी में विवाद के बाद पंचम यादव नामक व्यक्ति पर दूसरे समुदाय के करीब 15-20 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए पंचम भागते हुए भाजपा एमएलसी कुंवर महाराज सिंह के घर में घुस गया. हमलावर मोईन, आफताब, गुड्डू और आरिफ समेत अन्य लोग उसका पीछा करते हुए विधायक के आवास तक पहुंच गए और उसे बाहर निकालने के लिए दबाव बनाने लगे. विधायक उस समय मीटिंग में थे, लेकिन घर में मौजूद उनकी पत्नी और मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचम को बचाया और चार हमलावरों को हिरासत में लिया है.

सब्जी मंडी की मामूली बहस और खूनी संघर्ष

घटना की शुरुआत फरीदपुर की सब्जी मंडी से हुई, जहां पड़ोस में दुकान लगाने वाले पंचम और गुड्डू के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई. इसके बाद गुड्डू ने अपने समुदाय के दर्जनों साथियों को बुला लिया और पंचम को पीटना शुरू कर दिया. 

हमलावरों से किसी तरह छूटकर पंचम अपनी जान बचाने के लिए पास ही स्थित एमएलसी महाराज सिंह के घर की ओर भागा. वह जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुआ, हमलावर भी गेट तक पहुंच गए और वहां जमकर बवाल काटा.

विधायक के घर में घुसे दबंग, CCTV में कैद हुई हरकत

हमलावरों ने विधायक के घर के बाहर गाली-गलौज करते हुए पंचम को बाहर निकालने की मांग की. घर में मौजूद एमएलसी की पत्नी और स्टाफ ने जब विरोध किया, तो हमलावर दबंगई पर उतारू हो गए. सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कई हमलावर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया. यह पूरी घटना विधायक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से गिरफ्तारियां की हैं और मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एमएलसी महाराज सिंह ने कहा कि उन्होंने संगठन की बैठक के बीच घर से आई सूचना पर फौरन पुलिस को अलर्ट किया. पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी अनहोनी टल गई और पीड़ित पंचम की जान बच सकी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement