scorecardresearch
 

बरेली: छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, हाथ-पैर कटे, सीएम योगी ने दी पांच लाख की मदद, दो सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बरेली में छात्रा को ट्रेन के फेंके जाने का मामला सामने आया है. छात्रा के एक हाथ और दोनों पैर कट गए हैं, उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी और उसके पिता को अरेस्ट कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती छात्रा.
अस्पताल में भर्ती छात्रा.

उत्तर प्रदेश के बरेली में सीबीगंज थाना क्षेत्र में शोहदों के आतंक के चलते दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. आरोप है छेड़छाड़ का विरोध करने पर कोचिंग से लौट रही छात्रा को शोहदों ने ट्रेन के आगे फेंक दिया, जिससे उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए. छात्रा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. उसकी कई हड्डियां भी टूट गईं हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में थाने के इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. सुबह से ही डीएम, कमिश्नर, आईजी, एसपी सिटी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट में सीएमओ समेत तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचे और छात्रा के उपचार की जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने छात्रा के परिवार के लोगों से भी बातचीत की. अफसरों ने छात्रा के पिता को मदद का भरोसा दिया है.

हायर सेंटर किया गया रेफर

सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा शाम को सीबीगंज में कोचिंग गई थी. छात्रा के चाचा ने कहा कि उसके आने-जाने के दौरान एक युवक और उसका साथी छेड़छाड़ करते थे. इस बात की जानकारी मिलने पर आरोपियों के घर वालों से शिकायत की थी, मगर वे दोनों नहीं माने. मंगलवार को जब छात्रा कोचिंग से लौट रही थी.

Advertisement

इसके बाद वह रेलवे क्रॉसिंग के पास लहूलुहान हालत में मिली. उसके दोनों पैर कटे हुए थे. जानकारी की गई तो पता चला कि युवक ने उसके साथ रास्ते में छेड़छाड़ की थी, विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंककर जान लेने की कोशिश की. फिलहाल छात्रा को बाईपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से आज सुबह जिला प्रशासन निर्देशन पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

आरोपी युवक बना रहा था दवाब

छात्रा के परिजनों ने कहा कि लड़का दबाव बनाता था. जबरदस्ती प्रेम प्रसंग के चलते उसने पीछा किया. कोचिंग से लौटने के दौरान छेड़छाड़ की थी. पहले भी पीछा करते हुए आया था. लड़की जान बचाने के चक्कर में इधर आ गई होगी. आरोपियों ने उसे ट्रेन के आगे धक्का दिया है. हमें पुलिस के माध्यम सूचना मिली. तीन-चार महीने पहले भी छेड़छाड़ की थी. हमने घर पर सूचना करके शिकायत कर डांट फटकार दिया था कि आगे से ऐसा न करें. 

दर्ज हुआ मुकदमा

एसएसपी ने कहा तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य अभियुक्त और उसके पिता दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लड़की को ट्रैक पर धकेला गया है. 

Advertisement

आरोपी युवक को किया गया गिरफ्तार

डीएम ने कहा कि बहुत ही दुःख घटना है. मुख्यमंत्री ने इसे संज्ञान लिया है. पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को अरेस्ट कर लिया है. लड़की अस्पताल में भर्ती है, कंडीशन अभी सही नहीं है. बेस्ट हॉस्पिटल में उसे शिफ्ट कर रहे हैं. जो इलाज में खर्च होगा, सरकार भरपाई करेगी. मुख्यमंत्री की तरफ से परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता दी गई है. जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement