scorecardresearch
 

बहराइच में बुलडोजर एक्शन से पहले दिखा खौफ! दुकानदार खुद ही हटा रहे अवैध निर्माण

बताया जा रहा है कि कल से अवैध निर्माण को गिराने के लिए बुलडोजर एक्शन हो सकता है. विभाग की तरफ से सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण कर जो निर्माण किए गए हैं, उन पर नोटिस चस्पा किया गया है. 3 दिन में सड़क के मध्य से 60 फीट की दूरी पर बनाए गए निर्माण को हटाने के लिए नोटिस लगाया गया है.

Advertisement
X
बहराइच में दुकानदार खुद ही अवैध निर्माण तोड़ रहे हैं
बहराइच में दुकानदार खुद ही अवैध निर्माण तोड़ रहे हैं

यूपी के बहराइच में हुई हिंसा के बाद अवैध निर्माण को बुलडोजर से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है. लिहाजा PWD ने करीब 23 घरों, जिनमें मुख्य आरोपी अब्दुल का घर भी शामिल है, वहां नोटिस चिपका दिया है. नोटिस में अवैध निर्माण हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है. इसके बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली करने के बाद खुद ही दुकानों के अवैध हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया है. यह काम बुलडोजर एक्शन से बचने और तोड़फोड़ के बाद प्रशासन को भुगतान से बचने के लिए किया जा रहा है. बहराइच हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि कल से अवैध निर्माण को गिराने के लिए बुलडोजर एक्शन हो सकता है. विभाग की तरफ से सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण कर जो निर्माण किए गए हैं, उन पर नोटिस चस्पा किया गया है. 3 दिन में सड़क के मध्य से 60 फीट की दूरी पर बनाए गए निर्माण को हटाने के लिए नोटिस लगाया गया है.

नोटस में कहा गया है कि नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाता है कि अगर आपने यह निर्माण जिलाधिकारी बहराइच या पूर्व विभागीय अनुमति से किया है तो उसकी मूल प्रति तत्काल उपलब्ध कराएं या उक्त अवैध निर्माण 3 दिन के अंदर खुद हटा लें. अन्यथा की दशा में अवैध निर्माण पुलिस और प्रशासन के सहयोग से हटवाने की कार्रवाई की जाएगी. इसमें किए गए खर्च को राजस्व के माध्यम से आपसे ही वसूला जाएगा.

Advertisement

बता दें कि बहराइच में 13 अक्टूबर को विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने पांच आरोपियों अब्दुल हमीद, रिंकू उर्फ सरफराज, फहीम, तालीम औऱ अफजल को सीजेएम प्रतिभा चौधरी के जज कॉलोनी स्थित आवास पर पेश किया. जहां से सीजेएम ने आरोपियों को 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement