scorecardresearch
 

कम पढ़ा-लिखा, दंगा भड़काने में जा चुका जेल, सपा का नगर अध्यक्ष... कौन है अयोध्या रेप कांड का आरोपी मोईद खान?

अयोध्या रेप कांड में जिस मोईद खान का नाम सामनेे आया है, उसका अपने इलाके में अच्छा-खासा रसूख है. वो 2012 में हुए दंगों के मामले में जेल भी जा चुका है. उसके रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2012 में ही उसके घर में पुलिस की चौकी भी खुली थी, लेकिन जेल जाने के बाद भी चौकी वहां से नहीं हटाई गई.

Advertisement
X
कौन है अयोध्या रेपकांड का आरोपी मोईद खान? (फोटो- सोशल मीडिया)
कौन है अयोध्या रेपकांड का आरोपी मोईद खान? (फोटो- सोशल मीडिया)

अयोध्या में नाबालिग बच्ची के साथ रेप के आरोपी मोहम्मद मोईद पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. रेप के आरोप में मोईद खान को जेल भेजने के बाद अब उसकी कब्जा की गई तमाम संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है, लेकिन यह पहली बार है जब मुईद पर कोई कार्रवाई हुई. वरना मोईद का रसूख ऐसा था कि बीते 12 सालों में किसी की सरकार हो या कोई भी जिले का डीएम और एसएसपी रहा हो, मोईद पर कोई कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाया. 

मोहम्मद मोईद का रसूख कोई एक या दो साल में नहीं खड़ा हुआ. बीते 20 सालों से मोईद समाजवादी पार्टी का वफादार रहा रहा है. अयोध्या नगर कोतवाली में जिस भदरसा नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद राशिद पर पीड़ित परिवार को धमकाने की एफआईआर दर्ज हुई है. मोहम्मद मोईद, राशिद के पिता मोहम्मद अहमद का करीबी हुआ करता था. राशिद भदरसा नगर पंचायत के अध्यक्ष हुआ करता था और मोईद उनका सबसे करीबी.  

'...राजनीतिकरण का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए', अयोध्या रेपकांड पर फिर बोले अखिलेश, पीड़िता के लिए की ये मांग

2012 में दंगा भड़काने में गया था जेल 

24 अक्टूबर 2012 को दुर्गा प्रतिमा निकाले जाने के दौरान भदरसा इलाके में जब दंगा भड़का, जुलूस निकाल रहे हिंदुओं पर हमला हुआ, एक व्यक्ति भोला गुप्ता की हत्या कर दी गई तब तत्कालीन अध्यक्ष मोहम्मद अहमद के साथ-साथ मोईद पर भी दंगा भड़काने और हत्या करने का आरोप लगा था. मोईद को एफआईआर दर्ज होने के बाद जेल भी भेजा गया, लेकिन यह उसका रसूख था कि पुरा कलंदर थाने के अंतर्गत आने वाली भदरसा चौकी तब भी उसके घर में चल रही थी और जेल जाने के बाद भी चौकी को नहीं हटाया गया.  

Advertisement

'केशव प्रसाद मौर्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि...', अयोध्या रेपकांड को लेकर डिप्टी CM पर भड़के शिवपाल यादव 

2012 में बना था सपा का नगर अध्यक्ष 

तत्कालीन अध्यक्ष मोहम्मद अहमद का करीबी होने के चलते ही मोईद 2012 में समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष बन गया था और अभी भी सपा का नगर अध्यक्ष है. मोईद ने चेयरमैन मोहम्मद अहमद की सरपरस्ती से ही सरकारी और गरीबों की जमीनों पर कब्जा करना शुरू किया था. 

ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है मोईद 

बताया जाता है कि मो. मोईद ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है. शुरुआती दौर में वह मदरसे में जरूर जाया करता था, लेकिन किसी स्कूल में पढ़ाई के लिए नहीं गया. उसके कुल 6 बच्चे हैं जिसमें चार बेटे जहीर, नदीम, नफीस और जावेद हैं और दो बेटियां हैं. हालांकि स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भदरसा चौकी जिस मकान में खुली थी वह मोईद की नहीं है, उसके किसी करीबी की है. वहीं जिस शॉपिंग काम्प्लेक्स में पंजाब नेशनल बैंक खुला है, राजस्व विभाग ने जिसको सरकारी रास्ते पर कब्जा करने के चलते ध्वस्तीकरण के लिए चिन्हित कर दिया है वह काम्प्लेक्स भी उसके विदेश में रहने वाले करीबी रिश्तेदार का है.  

अयोध्या रेप केस: आरोपी मोईद खान पर एक्शन हुआ तेज, अब मल्टी कॉम्पलेक्स पर बुलडोजर चलाने की तैयारी

Advertisement

कई दलित परिवारों ने मुईद के खिलाफ दी शिकायत 

यह अलग बात है रेप का मुकदमा लिखने और जेल जाने के बाद मोईद पर कई दलित परिवारों ने जमीन कब्जाने का शिकायत पत्र दिया है. जिला प्रशासन की टीम मुईद की चिन्हित की हुई संपत्तियों की जांच कर रही है. आशंका है कि मोईद ने अपने विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों की कमाई को भी कई सम्पत्ति में लगाया है. कई प्रॉपर्टी उसने अपने और अपने करीबियों के नाम पर खरीदी हैं जिनकी जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement