scorecardresearch
 
Advertisement

Ayodhya Deepotsav 2024 Live: दिवाली पर रोशन हुई अयोध्यानगरी, 500 साल बाद खास रहा ये दीपोत्सव

aajtak.in | अयोध्या | 30 अक्टूबर 2024, 10:45 PM IST

Ayodhya Deepotsav, Choti Diwali Celebration 2024 Live Updates: प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है. सुंदरता नयनाभिराम हैं. कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक रंगोलियां... अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है, ऐसे में यूपी सरकार का लक्ष्य सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड स्थापित करना है.

28 लाख दीयों से अयोध्यानगरी जगमगा उठी 28 लाख दीयों से अयोध्यानगरी जगमगा उठी

Ayodhya Deepotsav, Choti Diwali Celebration 2024 Live Updates: देश में दिवाली है... पूरे भारतवर्ष का कोना-कोना चमक रहा है. झालरें, झूमरें, दीये, रंगोली, फूल मालाएं, पुष्प लड़ियां... घरों में चार चांद लगा रही हैं. गली-कूचे रोशन हैं. चप्पा-चप्पा चमक रहा है. वहीं, प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है. सुंदरता नयनाभिराम हैं. कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक रंगोलियां... अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है, ऐसे में यूपी सरकार का लक्ष्य सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड स्थापित करना है, पिछले साल की तुलना में इस बार 1,100 लोग नदी के तट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विशेष 'आरती' करेंगे. अयोध्या की दिवाली के लाइव अपडेट्स पढ़ें... सिर्फ aajtak.in पर

10:39 PM (एक वर्ष पहले)

संत समुदाय जाहिर की खुशी

Posted by :- Hemant Pathak

अयोध्या के संत समुदाय ने दीपोत्सव पर खुशी जाहिर की और इसे विशेष बताया क्योंकि भगवान राम अयोध्या मंदिर में "अपने निवास पर लौट आए हैं". इस साल की शुरुआत में यहां भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद इस साल दीपोत्सव समारोह ने संतों और भक्तों के बीच काफी उत्साह जगाया है. संत समुदाय ने दीपोत्सव को एक अनूठा और महत्वपूर्ण अवसर बताया. जो 500 साल के लंबे इंतजार के बाद साकार हुआ है.
 

6:11 PM (एक वर्ष पहले)

भव्य मंदिर में पहली दिवाली पर पीतांबर धारण करेंगे रामलला 

Posted by :- Hemant Pathak

राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में दिवाली का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर राममंदिर में पहली दिवाली पर रामलला पीतांबर धारण करेंगे. पीले रंग के सिल्क की धोती और वस्त्र में ही रामलला का शृंगार होगा. दीपावली के लिए ख़ास तौर पर रामलला का डिज़ाइनर वस्त्र तैयार किया गया है. पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गई है. कई लड़ियों की माला और आभूषणों से रामलला का शृंगार किया जाएगा. पीला रंग शुभ माना जाता है और रेशमी वस्त्र को भी शुभ माना गया है. गुरुवार को दिवाली होने की वजह से भी रामलला पीले वस्त्र में दर्शन देंगे.
 

5:59 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Deepotsav 2024: राम की पैड़ी पर दीये जलना शुरू

Posted by :- Hemant Pathak

अयोध्या नगरी आज नया कीर्तमान स्थापित करेगी. 25 लाख दीयों से सरयू तट जगमग होंगे. इसी क्रम में राम की पैड़ी पर दीयों का जलना शुरू हो गया है. 
 

4:46 PM (एक वर्ष पहले)

राममंदिर की स्थापना के बाद भारत के सौभाग्य का सूर्य उदय हो रहा: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत

Posted by :- Hemant Pathak

अयोध्या में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल गया है. भारत ने जिस गति से प्रगति की है, उससे पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. भारत का ज्ञान, परंपरा, योग, आयुर्वेद, संस्कृति आज पूरी दुनिया में स्थापित हो रही है. भगवान श्रीराम के मंदिर की स्थापना के बाद भारत के सौभाग्य का सूर्य फिर से उदय हो रहा है. आज का दीपोत्सव निश्चित रूप से हमारे लिए संकल्प का दिन है कि हम इस देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली, समृद्ध और सक्षम देश बनाएंगे.
 

Advertisement
4:45 PM (एक वर्ष पहले)

'योगीजी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो', सीएम ने जिक्र किया पुराना किस्सा

Posted by :- Hemant Pathak

सीएम योगी ने अयोध्या में कहा कि आप लोगों ने 2017 में कहा था कि योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो. उन्होंने कहा कि आज अयोध्या चमक रही है. दुनिया यहां आ रही है. 


 

4:42 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Deepotsav Celebration: अयोध्या में भगवान श्रीराम के रथ को खींचते सीएम योगी, देखें- VIDEO

Posted by :- Hemant Pathak

 

4:38 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Deepotsav 2024:  500 ​​साल के इंतजार के बाद रामलला अपने धाम में विराजमान हुए: सीएम योगी

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए इसे भारत में सनातन धर्म परंपरा का एक महत्वपूर्ण त्योहार बताया. सीएम ने कहा कि हजारों साल पहले 14 साल के वनवास के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन और रामराज्य की शुरुआत की याद में भारतभर में भक्तों ने अपने घरों को दीपों की मालाओं से सजाकर इस त्योहार को मनाना शुरू किया था. सीएम योगी ने कहा कि इस साल की दिवाली "ऐतिहासिक" है, क्योंकि 500 ​​साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री रामलला अपने धाम में विराजमान हुए हैं.
 

 

4:34 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Deepotsav 2024: सरयू तट पर जलेंगे 25 लाख दीये

Posted by :- Hemant Pathak

<iframe src='https://embed.aajtak.in/share/video/religion/festivals/01fd1101' allowfullscreen  width='648' height='396' frameborder='0' scrolling='no' class='multy-video-iframe'></iframe>

4:32 PM (एक वर्ष पहले)

सीएम योगी ने खींचा प्रभु राम का रथ

Posted by :- Hemant Pathak

अयोध्या की फिजां मनभावन है. दिवाली को लेकर चप्पा-चप्पा सजाया गया है. दीपलड़ियां अनोखी छटा बिखेर रही हैं. दीपोत्सव के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम का रथ खींचा. 
 

Advertisement
Advertisement