scorecardresearch
 

बिग बॉस OTT का हिस्सा रहीं शिवानी कुमारी का पड़ोसी से झगड़ा... भैंस को लेकर चले लाठी-डंडे

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं यूट्यूबर शिवानी कुमारी फिर सुर्खियों में हैं. यूपी के औरैया में अपने गांव में पड़ोसी से हुए विवाद का वीडियो उन्होंने पोस्ट किया, जो वायरल हो गया. आरोप है कि भैंस को मारने की बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई. अब इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Advertisement
X
हाथ में लाठी लिए दिखीं शिवानी कुमारी. (Video Grab)
हाथ में लाठी लिए दिखीं शिवानी कुमारी. (Video Grab)

उत्तर प्रदेश के औरैया से सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो वायरल हुआ है. यह मामला टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' की कंटेस्टेंट रहीं यूट्यूबर शिवानी कुमारी से जुड़ा है. शिवानी का अपने गांव में पड़ोसी से विवाद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बात पुलिस तक पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक, औरैया के सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम अरियारी की रहने वाली शिवानी कुमारी सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा हैं. वह बिग बॉस ओटीटी जैसे रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं और यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स हैं.

4 जून को शिवानी अपने खेत में वीडियो शूट कर रही थीं, तभी उन्हें पता चला कि उनके घर के पास कोई विवाद हो गया है. जब वे मौके पर पहुंचीं, तो देखा कि उनका परिवार और पड़ोसी आपस में झगड़ रहे हैं. शिवानी कुमारी ने अपने ब्लॉग और पोस्ट में बताया कि विवाद की जड़ भैंस को लेकर थी.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस में भूख से परेशान शिवानी कुमारी ने खाई मिट्टी, जानें कितनी जानलेवा है ये लत

शिवानी का आरोप है कि पड़ोसी उनकी भैंस को मार रहा था, जिसे उनके परिवार ने रोकने की कोशिश की. इस पर बात इतनी बिगड़ गई कि पड़ोसी ने गालियां दीं और मारपीट तक करने लगा. शिवानी ने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. वायरल वीडियो को देखने के बाद पुलिस हरकत में आई.

Advertisement

क्षेत्राधिकारी बिधूना प्रत्यूष मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम अरियारी का है. मामले की जांच में पाया गया कि भैंस बांधने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जो मारपीट तक पहुंच गई. शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है.

शिवानी कुमारी द्वारा अपने ब्लॉग पर घटना का वीडियो साझा किए जाने के बाद यह वायरल हो गया. लोगों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने शिवानी का समर्थन किया, तो कुछ ने सवाल खड़े किए कि एक सार्वजनिक चेहरा होते हुए भी विवाद को इस हद तक क्यों जाने दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement