scorecardresearch
 

यूपी: थाने के अंदर सपा नेता के भाई ने मनाया बर्थडे, दारोगा ने अपने हाथों से खिलाया केक, फोटो हुई वायरल तो SP ने लिया एक्शन!

Amroha News: तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे हसनपुर कोतवाली में मेज पर केक रखकर काटा जा रहा है. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक और दूसरे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी है.

Advertisement
X
अमरोहा: कोतवाली में काटा गया सपा नेता के भाई का बर्थडे केक
अमरोहा: कोतवाली में काटा गया सपा नेता के भाई का बर्थडे केक

यूपी के अमरोहा मे एक थानेदार को सपा नेताओं संग कोतवाली में बर्थडे मनाना भारी पड़ गया. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने थानेदार का ट्रांसफर कर दिया. फिलहाल, कोतवाली में नए थानेदार की नियुक्ति कर दी गई है. महकमे में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. 

बता दें कि पूरा मामला अमरोहा की हसनपुर कोतवाली का है, जहां के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा एवं उनके साथी दरोगाओं और सिपाहियो की मौजूदगी में सपा नेता के भाई बिलाल का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. हालांकि, बर्थडे तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन जैसे ही बिलाल ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कीं हंगामा मच गया. लोगों ने सवाल उठाए कि कोतवाली के अंदर इस तरह कोई कैसे बर्थडे पार्टी कर सकता है. 

दारोगा के साथ तमाम सिपाही भी रहे मौजूद

बताया गया कि जिस बिलाल का बर्थडे कोतवाली परिसर में मनाया गया, वह समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष अध्यक्ष युसूफ कुरैशी का भाई है. इलाके में वो अलग-अलग मामलों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. कोतवाली में बर्थडे सेलिब्रेशन वाला मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है. 

Advertisement

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे हसनपुर कोतवाली में मेज पर केक रखकर काटा जा रहा है. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक और दूसरे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी है. बिलाल और उसके साथ के कुछ लोग भी बगल में खड़े हैं. केक काटने के बाद बिलाल ने भौकाल जमाने के लिए सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें अपलोड कर दीं, जिसके बाद बवाल मच गया और मामला एसपी तक पहुंच गया.  

हालांकि, मामले में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने कहा कि यह लोग मेरे पास हिन्दू-मुस्लिम एकता के नाम से कार्यक्रम के विषय में बात करने आए थे. जिसके बाद उन्होंने मुझे अपने विश्वास में लेकर केक काटने को कहा तो मैंने मानवता दिखाते हुए केक कोतवाली परिसर में कटवा दिया. मुझे इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

सुशील कुमार वर्मा ने बिलाल के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कहीं है. फिलहाल, एसपी ने प्रभारी निरीक्षक का ट्रांसफर कर दिया है. उनकी जगह कोतवाली में नए शख्स की तैनाती हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement