यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ के अकबरनगर (Akbarnagar) में अवैध निर्माण के खिलाफ की गई धवस्तीकरण की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अकबरनगर में विभिन्न धार्मिक स्थलों को अवैध बताकर तोड़े जाने पर कहा कि मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. प्रदेश सरकार ने जो भी कुछ किया वह गलत किया है. हम लोग तो घोसला तक नहीं उजाड़ते और ये लोगों के घरों को उजाड़ रहे हैं.
अजय राय ने कहा कि पहले लोगों को प्राथमिकता देते हुए कम दर पर पुनर्वासित कराया जाना चाहिए. वैसे तो बसे हुए लोगों को उजाड़ा नहीं जाता है. चिड़िया के घोसले तक को हम नहीं उजाड़ते हैं, और इन लोगों ने ना जाने कितनों घरों को ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में अवैध तरीके से बनी चार मंजिला मस्जिद, मदरसे और मंदिर पर चला बुलडोजर
वहीं, वाराणसी पहुंचे अजय राय से जब यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव में 'इंडिया' गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा, वो भी मजबूती के साथ. डंके की चोट पर हम ही जीतेंगे. काशी में पीएम मोदी की नैतिक हार हुई है. वहीं, गठबंधन में बसपा के आने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में चल रहे ध्वस्तीकरण का काम देर रात पूरा हो गया है. एलडीए ने 9 दिन तक चलाए गए इस अभियान में 24.5 एकड़ में बने 1500 से अधिक अवैध मकान, दुकानें और कॉम्प्लेक्स को जमींदोज कर दिया है.
वहीं, मंगलवार देर यहां धार्मिक स्थलों (मंदिर-मस्जिद) पर भी बुलडोजर चलाया गया, जिन्हें पहले छोड़ दिया गया था. अब इलाके में सिर्फ मलबा ही दिख रहा है. हालांकि, यहां के लोगों को धीरे-धीरे नए सरकारी आवास दिए जा रहे हैं.