scorecardresearch
 

नदी के रास्ते भारत आए थे बांग्लादेशी, आगरा में बना लिया था डेरा, 32 गिरफ्तार

आरोपी हालिम बांग्लादेश के लोगो को भारत की सीमा में प्रवेश दिलाता है. रहीमा नाम की महिला ने भारत में अवैध रूप से आए लोगों को फर्जी पहचान पत्र बनवाती है. इंटेलिजेंस से इनपुट मिलने के बाद सिकन्दरा पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी 14 प्रधान की बगीची में बनी झुग्गियों में छापेमारी की. झुग्गियों में महिला-पुरुष समेत कुल 32 लोग मौजूद मिले.

Advertisement
X
पुलिस ने 32 लोगों को पकड़ा है
पुलिस ने 32 लोगों को पकड़ा है

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने बांग्लादेश के रहने वाले 32 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों में 14 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने इनमें से 28 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज बनाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. खुलासा हुआ है कि सभी लोग नदी के रास्ते बांग्लादेश से भारत की सीमा में दाखिल हुए थे.

आरोपी हालिम बांग्लादेश के लोगो को भारत की सीमा में प्रवेश दिलाता है. रहीमा नाम की महिला ने भारत में अवैध रूप से आए लोगों को फर्जी पहचान पत्र बनवाती है. इंटेलिजेंस से इनपुट मिलने के बाद सिकन्दरा पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी 14 प्रधान की बगीची में बनी झुग्गियों में छापेमारी की. झुग्गियों में महिला-पुरुष समेत कुल 32 लोग मौजूद मिले.

पुलिस सभी को थाने ले आई. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम हालिम, फारुख, रवि, बिलाल, परवेज, मनीरूल, ज्वेल, साबिर, गोविंदो, हसन, इस्लाम, रुस्तम, बबलू खान, सिराज शैख, कुर्बान शेख, जूली, विशती, सुनाली, शूमी, जोशीना, फातिमा, मूवीना , प्रिया ,राशिदा , रोशनआरा , रहीमा , ब्यूटी और शलमा है.

अपर पुलिस आयुक्त ने केशव कुमार चौधरी ने बताया कि 32 लोगों को झुग्गी झोपड़ियों से पकड़ा गया है, पकड़े गए लोग बांग्लादेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं, मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement