scorecardresearch
 

आगरा: सुहागरात के दिन दूल्हा बिस्तर पर करता रहा इंतजार, दुल्हन दरवाजा बंद कर बाइक पर बैठकर हो गई फरार

आगरा में दुल्हन बनकर आई महिला असली जीवनसाथी नहीं थी. सुहागरात पर ही दुल्हन ने दूल्हे के सारे अरमान तोड़ दिए. सज-धज कर दूल्हा अपने कमरे में बिस्तर पर बैठकर दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन उसकी नई नवेली दुल्हन घर से सारा सामान समेटकर फरार हो गई. पुलिस मामले में जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
आगरा में सुहागरात पर ही दुल्हन फरार हाे गई (प्रतीकात्मक फाेटो - Freepik)
आगरा में सुहागरात पर ही दुल्हन फरार हाे गई (प्रतीकात्मक फाेटो - Freepik)

शादी के अगले दिन की रात यानी सुहागरात पर ही दुल्हन ने दूल्हे के सारे अरमान तोड़ दिए.  आगरा जिले में रहने वाला एक नवविवाहित युवक के लिए यह रात एक ऐसा धोखा बनकर आई, जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा. सज-धज कर दूल्हा अपने कमरे में बिस्तर पर बैठकर दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन उसकी नई नवेली दुल्हन घर से सारा सामान समेटकर फरार हो गई. 

शादी में था दिखावा, योजना थी लूट की

यह घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा निकली, जिसमें दुल्हन बनकर आई महिला असली जीवनसाथी नहीं, बल्कि एक 'लुटेरी दुल्हन' थी. शादी का पूरा आयोजन और दुल्हन की एंट्री किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी, लेकिन इसके पीछे जो योजना थी, वह सिर्फ पैसे और गहनों की लूट थी. बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए लड़के वालों से 1.20 लाख रुपये की मांग की गई थी. रकम अदा करने के बाद तय तारीख पर विवाह सम्पन्न हुआ. शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था . रस्में, बधाइयां, और रिश्तेदारों का आशीर्वाद. लेकिन परिवार को नहीं पता था कि उनके घर आई 'बेटी' अगले ही दिन उन्हें गहरे सदमे में छोड़ने वाली है.

सुहागरात से पहले ही साजिश को अंजाम

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के दूसरे दिन रात को दुल्हन ने घरवालों के लिए दूध में नशीली दवा मिला दी. यह दूध उसने सास और पति को पीने के लिए दिया. नशे के असर से सास बेहोश हो गई. पति कमरे में बैठा था. रात के अंधेरे में जब सब कुछ शांत था, तभी दुल्हन ने घर का दरवाजा बंद किया और बाहर पहले से इंतजार कर रहे एक व्यक्ति की बाइक पर बैठकर फरार हो गई. जब सुबह दूल्हा और उसकी मां की आंख खुली तो उन्होंने पाया कि घर के गहने, नकदी और दुल्हन सब गायब हैं.

1.30 लाख रुपये की नकदी और गहने ले गई साथ

घर की तलाशी लेने पर सामने आया कि लगभग 1.30 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण भी गायब हैं. सगाई की अंगूठी से लेकर चांदी के पायल और चेन तक कुछ भी नहीं बचा. जिस घर में एक दिन पहले शहनाइयां गूंजी थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा था.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी बाइक, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर के आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक फुटेज में बाइक पर सवार होकर जाती हुई एक महिला दिखी. जांच में सामने आया कि वही दुल्हन थी, जो किसी व्यक्ति के साथ फरार हो रही थी. बाइक का नंबर भी कैमरे में कैद हो गया है, जिसकी मदद से पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

आधार कार्ड भी निकला फर्जी, रिश्तेदार भी नकली

सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि शादी के वक्त दिया गया आधार कार्ड भी फर्जी निकला. यहां तक कि शादी में जो 'मामा-मामी' बनकर आए थे, वो भी नकली रिश्तेदार थे. पूरा खेल बेहद सधे हुए अंदाज़ में रचा गया था, ताकि लड़के वालों को किसी भी तरह से शक न हो.

राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मामला

शुरुआत में मामला थाने तक तो पहुंचा, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. बाद में पीड़ित परिवार ने एक स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क किया, जिनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और अनुमान है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है जो शादी के नाम पर लोगों को लूटता है.

शिकार सिर्फ एक नहीं, कई हो सकते हैं निशाने पर

इस घटना के बाद पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहाँ दुल्हन बनकर आई महिलाओं ने शादी के कुछ ही दिनों में पति और ससुराल को चूना लगाया और फरार हो गईं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह महिला किसी गैंग का हिस्सा तो नहीं, जो फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे गरीब या मध्यमवर्गीय परिवारों को टारगेट करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement