scorecardresearch
 

आगरा: MP से टैंकर में भरकर लाया जा रहा था 5 हजार लीटर मिलावटी दूध, खाद्य विभाग ने सड़क पर बहाकर किया नष्ट- Video

उत्तर प्रदेश के आगरा में मिलावटी दूध को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां खाद्य विभाग की सचल टीम ने मिलावटी दूध लेकर जा रहे एक टैंकर को पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने दूध को सड़क पर ही बहाकर नष्ट कर दिया.

Advertisement
X
आगरा में पकड़ाया 5 हजार लीटर मिलावटी दूध (फोटो- ITG)
आगरा में पकड़ाया 5 हजार लीटर मिलावटी दूध (फोटो- ITG)

उत्तर प्रदेश के आगरा में मिलावटी दूध को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. खाद्य विभाग की सचल टीम ने आगरा-बाह रोड पर ग्राम अरनौटा, थाना बसई अरेला क्षेत्र में एक दुग्ध टैंकर को संदेह के आधार पर रोका और मौके पर ही करीब 5000 लीटर संदिग्ध दूध को नष्ट करा दिया. इस दूध की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है.

यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब मुरैना (मध्य प्रदेश) के कैलारस से आ रहे टैंकर नंबर UP80GT8088 को जांच के लिए रोका गया. पूछताछ में वाहन चालक रविन्द्र रावत ने बताया कि यह दूध त्यागी दुग्ध डेयरी, कैलारस से आगरा विक्रय के लिए लाया जा रहा था. डेयरी के मालिक का नाम सुखेन्द्र त्यागी बताया गया है, जो मुरैना के दिवेरा शेखपुर गांव के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: प्रसाद में मिलावटखोरी के खिलाफ मैदान में उतरे नागा साधु, दुकानों पर करेंगे औचक छापेमारी, दी सख्त चेतावनी

खाद्य सुरक्षा विभाग को शक है कि यह दूध थर्मोस्टेट टैंकर में परिवहित नहीं किया गया था और उसमें मिलावट की आशंका है. इसी आधार पर मौके पर मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दूध के दो नमूने जांच के लिए संग्रहित किए हैं.

Advertisement

खास बात यह है कि यह कार्रवाई कागारोल कस्बे में हुई एक दुखद घटना के बाद हुई, जहां दो दिन पहले दूध पीने के बाद दो बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना ने प्रशासन और खाद्य विभाग को सतर्क कर दिया, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया.

यह कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) महेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई. जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह परमार, कृष्ण चंद्र पटेल और राकेश कुमार द्वितीय शामिल रहे. सीएफएसओ राजेश गुप्ता ने बताया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement