scorecardresearch
 

मेरठ में भीषण सड़क हादसा, बाइक और ईंट लदे ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार तीन युवक बड़ौत जा रहे थे और तेज रफ्तार के चलते ट्रैक्टर से आमने-सामने टकरा गए. हादसे में एक राहगीर भी घायल हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
मेरठ में सड़क हादसे में तीन की मौत
मेरठ में सड़क हादसे में तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा मेरठ के रोहटा ब्लॉक के पास उस समय हुआ, जब तीन युवक बाइक से बड़ौत जा रहे थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ. बाइक सवार तीनों युवक मेरठ से बड़ौत की ओर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार में थी और ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान वह फिसल गई. उसी दौरान सामने से आ रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई.

हादसा इतना भयानक था कि शहजाद (18), अर्शद (19) और रहीसुद्दीन उर्फ रोजू (18) की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे में एक राहगीर रजनीश भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. रोहटा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं, जहां आए दिन ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं.

Advertisement

पुलिस ने मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाएं और ओवरलोडेड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement