scorecardresearch
 

गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, 7.5 लाख की लूट की रकम बरामद

गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से 7.5 लाख रुपये नकद, देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. दोनों लुटेरे पहले 10 जून को एक स्टांप विक्रेता से लूट की वारदात में शामिल थे. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार और रविवार की रात को पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने लुटेरों के पास से 7.5 लाख रुपये नकद, दो देसी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं.

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई 10 जून को ऑक्सी होम्स सोसाइटी के पास एक स्टांप विक्रेता से हुई लूट की जांच के सिलसिले में की गई. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि लूट में शामिल आरोपी उसी इलाके में देखे गए हैं.

पुलिस टीम ने शनिवार रात इलाके में वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक काली SUV को रोका गया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता से उन्हें घेर लिया. खुद को घिरा देखकर गाड़ी से उतरे दो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों आरोपियों के पैरों में लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए लुटेरों की पहचान 23 साल के अंकित और कार्तिक के रूप में हुई है, जो बागपत जिले के घितौरा गांव के निवासी हैं.

Advertisement

पूछताछ में दोनों ने 10 जून को स्टांप विक्रेता से लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूली है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है और इलाज के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement