उत्तर प्रदेश के बलिया में विवाद के बाद 17 साल के एक नाबालिग की उसके ही दोस्तों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार देर शाम हुई जब नाबालिग एक शादी समारोह से लौट रहा था. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रमोद कुमार गोंड (17) के रूप में हुई है, जो गांव में आयोजित एक शादी में शामिल होकर रात को अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के ही दो युवक अनूप (18) और विपिन (18) रास्ते में मिले. तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई.
पुलिस का कहना है कि विवाद के दौरान अनूप और विपिन ने प्रमोद पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल प्रमोद को पहले सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान देर रात प्रमोद की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. प्रमोद की मां बबिता देवी की तहरीर पर अनूप और विपिन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी प्रवीन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला आपसी रंजिश और निजी विवाद का लग रहा है, हालांकि सटीक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आएगी. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.