एक महिला ने अपने बाइसप से सबसे ज्यादा सेबों को कुचलने का विश्व रिकॉर्ड्स बना दिया. इस काम के बाद महिला का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) में दर्ज हो गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से महिला के सेब का कुचलने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.लिन्से लिंडबर्ग नाम की महिला ने यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे महिला ने सिर्फ एक मिनट में अधिक से अधिक सेबों को बाइसप से कुचलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.वीडियो शेयर करते हुए GWR की तरफ से लिखा गया, लिंसे लिंडबर्ग उर्फ मामा लू ने एक मिनट में बाइसेप्स से 10 सेबों को कुचल कर रिकॉर्ड बना दिया. वीडियो शेयर किए जाने के बाद इसे हजारों लोगों ने लाइक किया जबकि इसपर सैकड़ों लोगों ने कॉमेट कर महिला को इसके लिए बधाई दी और उसका उत्साह बढ़ाया. देखिए ये वीडियो.