scorecardresearch
 
Advertisement

वरमाला डालने से पहले दूल्हे ने की Kiss की डिमांड, जानें इसके बाद क्या हुआ

वरमाला डालने से पहले दूल्हे ने की Kiss की डिमांड, जानें इसके बाद क्या हुआ

एक वीडियो इन दिनों Social media पर काफी viral हो रहा है. इसमें दूल्हे ने जयमाला पहनाने से पहले सबके सामने किस की डिमांड कर दी. जैसे ही दूल्हे ने किस के लिए इशारा किया तो वहां मौजूद सभी लोगों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया. उसके बाद जो हुआ वो काफी रोचक था. witty_wedding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किये गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला के लिए दूल्हा और दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े हैं. तभी दूल्हा दुल्हन से इशारों में किस मांगने लगता है. दुल्हन पहले तो सब देखकर वहां मौजूद तालियां बजाने लगते हैं. दूल्हे के इस इस डिमांड से दुल्हन भी शरमा जाती है और शादी में आये गेस्ट हूटिंग करने लगते हैं. देखें पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement