कबाड़ की बाइकों के साथ ऐसी दिलचस्प करामात करके विशालकाय रोबोट खड़े कर दिए. अक्सर हम कबाड़ को बेचकर कुछ पैसे बना लेते हैं. लेकिन हुनरमंदों के लिए हर एक चीज काम की होती है. तभी तो कुछ लोगों ने कबाड़ की मोटरसाइकिलों से रोबोट की शानदार रेप्लिका तैयार करके दिखाई हैं. दरअसल ये करिश्मा इंडोनेशिया का है. यहां के योग्यकर्ता प्रांत के बांतुल में कुछ कारीगरों ने मिलकर एक आर्ट स्टूडियो Er Studio Art खोला है, जहां इन कबाड़ की मोटरसाइकिल से रोबोट रेप्लिका तैयार होते हैं. कबाड़ की मोटरसाइकिल से रोबोट की प्रतिकृतियां बनाने की ये कहानी दरअसल कोरोना की ‘आपदा में अवसर’ तलाशने की कहानी है. कोविड-19 ने ही Er Studio Art में इस इनोवेशन की शुरुआत की. देखें पूरी वीडियो.