प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 30वें मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश की जनता को संबोधित किया. रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित इस कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को आजादी शुभकामनाएं दी और कहा कि दोनों देश अच्छे मित्र हैं.प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भी श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा, इन तीनों युवकों से ब्रिटिश सरकार डरती थी. पीएम ने कहा, 'देश के युवाओं से अनुरोध है जब भी समय मिले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की समाधि पर जरूर जाएं.