प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. ये 'मन की बात' कार्यक्रम का 29वां प्रसारण था. पीएम मोदी ने किसानों को फसल का रिकॉर्ड उत्पादन करने के लिए बधाई दी साथ ही अंतरिक्ष एजेंसी इसरो की कामयाबी को भी सराहा है.पीएम मोदी ने डिजिटल लेन-देन, स्वच्छता अभियान, महिला अधिकारों जैसे मुद्दों पर जनता से अपने विचार साझा किए. स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे अभियान और उसमें आम जनता की भागादारी पर पीएम मोदी ने देशवासियों का आभार जताया है.