सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ब्रेव गर्ल के बहुत चर्चे हैं, ये लड़की नाइट में फूड डिलिवरी करती है और बेखौफ होकर स्कूटी से फूड आइटम लोगों के घरों तक पहुंचाती है लेकिन जब पाकिस्तान की इस बेटी की कहानी सामने आयी तो उसमें इमोशन कूट कूट कर भरा है. अपने सपनों को सच साबित करने के लिए पाकिस्तान की ये बेटी फूड डिलिवरी गर्ल बनी है. आइए देखते हैं मीराब की दिल छूने वाली वायरल स्टोरी.