Covid 19 से लड़ने के लिए सबसे जरूरी है Vaccination, लेकिन Vaccine को लेकर कई अफवाहें (rumours) फैलाईं जा रही हैं. इस अफवाहों में कई तरीके की बातें कही गयी हैं इन्ही में से एक है कि Vaccination से बांझपन होगा, बच्चे पैदा नहीं कर पाएंगे. अब ऐसे ही एक Video पर सरकार ने सफाई दी औऱ उसे एक दम भ्रामक बताया, हमारी इस रिपोर्ट में जानिए सही जानकारी. देखें हमारी ये Report.