scorecardresearch
 
Advertisement

10 साल की उम्र में करोड़पति बनी ये लड़की, अब रिटायरमेंट की तैयारी!

10 साल की उम्र में करोड़पति बनी ये लड़की, अब रिटायरमेंट की तैयारी!

हम सब अमीर बनना चाहते हैं और अपनी-अपनी तरह से इसके लिए कोशिश भी करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को ये सफलता बेहद कम उम्र में मिल जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया की 10 वर्षीय Pixie Curtis के साथ. एलिमेंट्री स्कूल में पढ़ने वाली Pixie इस छोटी सी उम्र में करोड़पति बन चुकी हैं. उनकी खिलौनों की एक कंपनी है जो काफी फायदे में है. Pixie ने अपनी मां Roxy Jacenko की मदद से पिछले साल खिलौनों की एक कंपनी शुरू की. कंपनी के लॉन्च होने के 48 घंटे के भीतर ही सारे खिलौने बिक गए थे. Jacenko के मुताबिक अगर Pixie चाहें तो 15 साल की उम्र में रिटायर हो सकती हैं.

Advertisement
Advertisement