Real-Life Mowgli Girl Karina Chikitova एक बार फिर से सुर्खियों में है. Karina Chikitova अब 11 साल की हो गई हैं और वह प्रतिष्ठित Yakut Ballet School में आगे की पढ़ाई के लिए सेलेक्ट हुई हैं. Siberian forest में खूंखार भेड़ियों और भालुओं के बीच 12 दिन गुजारने वाली Karina Chikitova को 'Mowgli Girl' के नाम से जाना जाता है. Karina Chikitova ने 2014 में दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं, जब वह खूंखार जंगली जानवरों से भरे Siberian forest में 12 दिन बिताने के बाद जिंदा पाई गई थी. जब वह जंगलों में गुम हुई थीं, तब उसकी उम्र महज चार साल थी.