scorecardresearch
 

लड़के ने हनीमून पर अपनी मां को कर दिया इन्वाइट, प्रेमिका को लगा झटका

हनीमून प्‍लानिंग को लेकर एक स्‍टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां युवक ने अपनी मंगेतर के परिवार और खुद के परिवार को ले जाने की बात की. इसके बाद क्‍या हुआ, ये काफी दिलचस्‍प है.

Advertisement
X
युवती ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर शेयर की है (प्रतीकात्‍मक/ Getty)
युवती ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर शेयर की है (प्रतीकात्‍मक/ Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवती मंगेतर की हरकत से हुई परेशान
  • सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी कहानी

एक युवती जो चंद महीनों में अब दुल्‍हन बनने वाली है, वह उस समय हैरान रह गई जब उनके बॉयफ्रेंड ने अपनी मां को भी हनीमून पर अपने साथ ले चलने के लिए इन्‍वाइट कर दिया. इस बारे में उन्‍होंने पहले एक बार भी अपनी गर्लफ्रेंड से नहीं पूछा. दोनों की पहले ही सगाई हो चुकी है और युवती चार महीनों के बाद शादी करेगी. युवती ने अपनी कहानी सोशल साइट Reddit पर शेयर की है. 

वहीं, युवती इस बात की उम्‍मीद कर रही थी कि उनका हनीमून वैसा ही होगा, जहां दोनों कपल अपने प्राइवेट पलों को एकांत में बिताएंगे. जहां कोई तनाव नहीं होगा, कोई रोजाना की जिम्‍मेदारियों की बात नहीं होगी. 22 साल की इस युवती की शादी अगले चार महीनों के अंदर हो जाएगी. उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने अपने 'स्‍पेशल डे' के लिए प्‍लानिंग की हैं. 

युवती ने Reddit पर जो पोस्‍ट शेयर किया है, उसके मुताबिक- कुछ महीने पहले उन्‍होंने (मंगेतर) कहा कि वह हनीमून को फैमिली वैकेशन में बदलना चाहता है.  वह चाहता है कि उसके पैरेंट्स और मेरी मां (लड़की की मां) भी साथ में चलें ताकि फैमिली मेंबर एक दूसरे को अच्‍छे से जान लें.
युवती ने आगे बताया कि इसके बाद वह खुद भी इस बात पर सहमत हो गई. फिर ये रिसर्च शुरू हुआ कि कहां जाना चाहिए? 

Advertisement

लेकिन फिर बदल गया मूड 
युवती ने बताया कि कुछ सप्‍ताह के बाद मंगेतर का मूड बदल गया और उसने कहा कि वह परिवार को साथ नहीं ले जाएगा क्‍योंकि उनके साथ उसके संबंध अच्‍छे नहीं हैं. इसके बाद युवती दो लोगों के हिसाब से हनीमून की प्‍लानिंग करने लगी. लेकिन फिर युवती के मंगेतर का मूड बदल गया.
बकौल युवती, 'सब कुछ ठीक चल रहा था, मैं अपनी होने वाली सास के साथ शॉपिंग कर रही थी, तभी कुछ दिन पहले कार में मेरे बॉयफ्रेंड ने फिर से अपनी मां से पूछा, क्‍या आप हमारे साथ हनीमून पर चलना पसंद करेंगी?' ये सुनकर युवती को धक्‍का लगा और वह चुप रह गई. जब शख्‍स ने अपनी मां को उतारा, तो युवती ने पूछा कि आखिर उसका परिवार हनीमून पर साथ में क्‍यों नहीं जा रहा है? इस पर युवक ने कहा ये सही है, वह केवल अपने तरफ के परिवार को अपने साथ ले जाएगा. इस पर युवती ने मंगेतर से इसको लेकर शिकायत की, युवती ने कहा कि मंगेतर को एक बार प्‍लान करने से पहले बात तो करनी चाहिए थी. युवती ने अपने पोस्‍ट में ये भी कहा कि ये पहली बार नहीं है कि जब ऐसा हुआ हो. 

Advertisement

क्‍या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

वहीं ये कहानी जब युवती ने सोशल मीडिया पर शेयर की तो यूजर्स के भी अलग-अलग रिएक्‍शन आने शुरू हो गए. रेडिट यूजर्स ने कहा,' जो शख्‍स बिना आपकी सहमति से ये सारे निर्णय अकेले ले रहा हो वह ठीक नहीं हो सकता है. वह दूसरों के बारे में सोच रहा है, नाकि आपकी जरूरतों के बारे में.
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ये काफी कष्‍टदायक है, वो आपकी ऐसी सिचुएशन में डालने की कोशिश कर रहा है, जहां आपको नहीं होना चाहिए.
एक यूजर ने तो यहां तक लिख डाला कि ये कोई मामूली गलती नहीं है. मामूली गलती वह होती है जब आप टॉयलेट जाएं और आपका दरवाजा खुला रह जाए. ये शख्‍स बिना युवती की सहमति के निर्णय ले रहा है. 
 

 

Advertisement
Advertisement