scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक पर सोकर बचाई इस महिला ने अपनी जान

कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में ऐसी ही घटना देखने को मिली. जहां एक महिला के ऊपर से 56 कोच वाली मालगाड़ी गुजरने के बाद भी वह जिंदा बच गई.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में एक अनोखी घटना सामने आई. जहां एक महिला के ऊपर से ट्रेन गुजरने के बाद भी वह खड़ी हो उठी.

घटना पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की है. महिला के रेलवे ट्रैक पर गिरने के बाद उसके ऊपर से 56 कोच वाली मालगाड़ी गुजर गई और वह कुछ चोटों के साथ जिंदा बच निकलीं.

एक अंग्रेजी टीवी चैनल की खबर के मुताबिक महिला ट्रैक क्रॉस कर रही थी. लेकिन अचानक ट्रेन आ गई. जब महिला को लगा कि वह ट्रैक पार नहीं कर पाएगी तो वह ट्रैक पर लेट गई. ट्रेन गुजरने के बाद वह खुद खड़ी हुई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे थोड़ी देर बाद डिस्चार्ज कर दिया.

Advertisement
Advertisement